Nawa news: हेमंत जोशी @ नावांशहर। नावां की सरहद भाटीपूरा चौराहे के पास से नावां पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है।
Kuchaman news: कुचामन की आवासीय कॉलोनी में देह व्यापार की शिकायत
Nawa news: CI जोंगेन्द्र राठौड़ ने बताया कि जिला एसपी व कुचामन एएसपी, सीओ के निर्देशन में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही करते हुए भाटीपूरा से एक युवक को खेजड़ी के पास कार्टून लेकर खड़े हुए पाए जाने पर पूछताछ करने और तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध शराब पाई गई।
Honey Trap Case: कुचामन में हनीट्रैप की साजिश नाकाम, एक व्यापारी को बनाया टारगेट
शराब बेचने का लाइसेंस नही होने पर कार्यवाही करते हुए सजंय सिंह पुत्र सावंत सिंह को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 28 बीयर बोतल, 38 विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बोतल और 39 देशी ढोला मारू बोतल को पुलिस ने जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
नावां में आबकारी पुलिस थाना स्थित है लेकिन अवैध शराब की ब्रांच चलाने वालों पर मानो आबकारी विभाग मेहरबान नजर आता है ,यहां हर शराब की दुकान के अंडर 3 से 4 अवैध ब्रांचे शराब की चलती है।
Nagaur drugs News: डीडवाना-कुचामन जिला बन रहा है नशे के बड़ा हब, युवा फंस रहे ड्रग्स के चंगुल में