होंगे दो दिवसीय कार्यक्रम
Kuchaman news: हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर की तैयारी की जा रही है। अक्षय तृतीया पर होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया है।
Kuchaman news: भगवान परशुराम जन्मोत्सव के तहत 9 एवं 10 मई को विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।
सर्व ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष विमल पारीक ने बताया कि 9 मई गुरुवार को विप्र समाज द्वारा संचालित केवीएम स्कूल में रात्रि 8.15 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ होगा। 10 मई शुक्रवार को प्रातः 7.15 बजे परशुराम सर्किल स्टेशन रोड़ पर पूजा अर्चना की जाएगी। इसी दिन मध्याह्न 3.15 बजे विशाल शोभायात्रा एवं महाआरती होगी।
शोभायात्रा केवीएम. स्कूल से प्रारम्भ होकर खादी भण्डार, एस.बी.आई. बैंक, स्टेशन, रोड़, लॉयन्स सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, आथुणा दरवाजा, पुरानी धान मण्डी, घाटी कुआं, नया शहर, सीकर रोड़, महादेव भवन, न्यू कॉलोनी होते हुए केवीएम स्कूल पहुंचेगी। शोभायात्रा के समापन के पश्चात भगवान श्री परशुराम की महाआरती होगी एवं आतिशबाजी की जाएगी।
शोभायात्रा के दिन मध्याह्न 2 बजे पश्चात सभी विप्रबंधु अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। इस दौरान पुरुष जहां सफेद कुर्ता पायजामा, एवं मातृशक्ति केसरिया साड़ी में नजर आएंगी। कार्यक्रम के विशाल आयोजन के लिए समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सर्व विप्र समाज के समाजबंधु मौजूद थे।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, मांगीलाल शर्मा, चंपालाल पारीक, एडवोकेट ओमप्रकाश पारीक, पार्षद सुरेश सिखवाल, कृष्णा पारीक, हेमंत पारीक, शैलेश बागड़ा, प्रशांत गौड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर यह खबर भी पढ़ें —
Honey Trap Case: कुचामन में हनीट्रैप की साजिश नाकाम, एक व्यापारी को बनाया टारगेट