Friday, November 1, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman news: जिला कलक्टर के आदेश पर सभी पंचायतों में पक्षियों के...

Kuchaman news: जिला कलक्टर के आदेश पर सभी पंचायतों में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: भीषण गर्मी को देखते हुए डीडवाना – कुचामन जिला कलक्टर ने की परिंडे लगवाने की पहल 

कुचामनसिटी। प्रदेश में भीषण गर्मी और नौतपा को देखते हुए पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम तथा दयाभाव रखने वाले डीडवाना-कुचामन जिले के जिला कलेक्टर बालमुकुन्द असावा द्वारा पशु-पक्षियों को पेयजल की व्यवस्था करवाने हेतु नवाचार के तौर पर विशेष अभियान के तहत हर ग्राम में परिन्डे व खेलियों में पेयजल की व्यवस्था करवाई गई है।

- विज्ञापन -image description

- Advertisement -image description

जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना में पंचायत समिति कुचामन सिटी द्वारा सभी ग्राम पंचायतों के ग्रामवासियों व भामाशाहों के सहयोग से उक्त अभियान को सफल बनाने की अपील की गई। उक्त अपील व निर्देशों की पालना में पंचायत समिति कुचामन के क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में कुल 594 परिन्डे लगाये तथा 225 खेलियों में मवेशियों के लिए पेयजल की उपलब्धता करवाई गई। उक्त अभियान में काफी संख्या में ग्रामवासियों ने बढ़-चढकर भाग लिया तथा सभी परिन्डों व खेलियों में नियमित रूप से पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

ग्राम इंडाली में परिंडा अभियान के तहत पटवारी व ग्रामीणो द्वारा परिंडे लगाये गये। जिसमें पटवारी रामप्रसाद तंवर , सरपंच प्रतिनिधि संदीप सामरिया, प्रदीप सामरिया, फूलाराम मेघवाल, हरिप्रसाद शर्मा, रामेश्वर खटीक, शिवभगवान शर्मा, सुभाष ,सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें।

पलाड़ा में 28 को अतिरिक्त जिला कलक्टर करेंगे रात्रि चौपाल 

आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये निर्देशों की पालना में दिनांक 28 मई 2024 को ग्राम पंचायत पलाड़ा तहसील कुचामन सिटी के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर रात्रि चौपाल का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन सिटी द्वारा किया जावेगा।

रात्रि चौपाल कार्यकम में उपखण्ड अधिकारी कुचामन सिटी, तहसीलदार कुचामन सिटी, विकास अधिकारी पंचायत समिति कुचामन सिटी व बिजली, पानी, सड़क व अन्य विभागों के उपखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Kuchaman news: कुचामन के जिला चिकित्सालय में भामाशाह महेश रामचंद्रका ने बनवाया अत्याधुनिक वार्ड

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!