सेना में दिए सलेक्शन भारी, अब प्रशिक्षुओं के इंस्पेक्टर बनने की बारी
आर्मी टैक्नीकल में 84, क्लर्क में 27 एवं जीडी में 61 प्रशिक्षुओं का चयन, जून-2022 से अब तक 213 प्रशिक्षुओं का सैन्य भर्ती परीक्षाओं में अंतिम रूप से चयन
Kuchaman news: कुचामनसिटी। नेवी-एयरफोर्स में देशभर में सर्वाधिक सलेक्शन देने वाले तथा आवासीय डिफेंस एकेडमी की थीम देने वाले टैगोर कोचिंग सेंटर ने आवासीय डिफेंस कोचिंग के रूप में भारतीय थल सेना में राजस्थान राज्य से सर्वाधिक सलेक्शन दिए है। उल्लेखनीय है भारतीय थल सेना ने क्लर्क, टेक्निशियन एवं जीडी लिखित परीक्षा का राजस्थान प्रदेश का परिणाम जारी किया था, जिसमें आवासीय डिफेंस कोचिंग संस्थान के रूप में देशभर में सर्वाधिक सलेक्शन टैगोर कोचिंग सेंटर के प्रशिक्षुओं के है।
Kuchaman news: टैगोर संस्थान से क्लर्क एवं टैक्नीकल में सर्वाधिक सलेक्शन का रिकॉर्ड फिर अपने नाम किया है। संस्था ने आर्मी क्लर्क, टैक्नीकल परीक्षा में भी सफलता का इतिहास रचा है। संस्था के 172 प्रशिक्षुओं का भारतीय थल सेना के प्रथम चरण में चयन हुआ है।
इस प्रकार टैगोर कोचिंग ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देशभर में सर्वाधिक सलेक्शन के महारिकॉर्ड की परम्परा को बरकरार रखते हुए आर्मी में रिकॉर्ड तोड़ सलेक्शन दिए है। जून 2022 से अब तक संस्था के 213 प्रशिक्षुओं का विभिन्न सैन्य परीक्षाओं में अंतिम रूप से चयन हो चुका है।
ये होनहार हुए सफल
नागौर जिले से प्रदीप पुत्र पाबुराम बुगालिया, सचिन लटियाल पुत्र रामूराम लटियाल, अजय पाल पुत्र रघुनाथ, रवीन्द्र डिडेल पुत्र मनफूल सिंह, कन्हैयालाल पुत्र राजेंद्र, शेर सिंह पुत्र दलपत सिंह, महिपाल टाक पुत्र अमर चंद टाक, अफजल खान पुत्र खुशेद खान का टैक्नीकल में, भूपेन्द्र खर्रा पुत्र पप्पूराम, कृष्ण जांगिड़ पुत्र श्याम सुंदर जांगिड़, हंसराज तेतरवाल पुत्र रामचन्द्र, गजेंद्र पुत्र रामपाल, आदित्य प्रजापत पुत्र राजेंद्र कुमार, सुनील पुत्र नत्थूराम, सुनील रेवाड़ पुत्र राजूराम, रामकिशोर क्लर्क बाबल पुत्र दीनाराम बाबल का में, हितेश गुर्जर पुत्र बजरंगलाल गुर्जर, सुरेंद्र बिश्नोई पुत्र हेतराम बिश्नोई, जगदीश नाथ पुत्र हरजी नाथ, राजूनाथ पुत्र लालनाथ का चयन हुआ है।
Kuchaman news: इसी प्रकार दीपक वैष्णव पुत्र ईश्वरप्रसाद, सुमित भादू पुत्र भैराराम, किशन पुत्र बजरंगलाल, देवराज पुत्र बाबुलाल, दिनेश लोमरोड़ पुत्र शैतानाराम, देवराज कड़वा पुत्र मनसाराम, भरत सिंह पुत्र हेमसिंह, हरि प्रसाद पुत्र जगदीश प्रसाद, राहुल बिरड़ा पुत्र विजेन्द्र कुमार, योगेश नेहरा पुत्र भैंरूराम जी.डी. में सफल रहे है। अजमेर जिले के कुलदीप सिंह राठौड़ गोर्धन सिंह राठौड़, दीपक चौधरी पुत्र रामचरण चौधरी, अशोक गेना पुत्र शेरसिंह गेना का टेक्निकल में, टोनू प्रकाश पुत्र दिलीप पूनिया, रोशन डीडवानिया पुत्र ब्रह्मदत्त डीडवानिया, मोहित शर्मा पुत्र शंकरलाल शर्मा का क्लर्क में, लक्ष्मण लेगा पुत्र देवाराम का चयन हुआ।
प्रशिक्षु अनिल सुनारीवाल पुत्र सांवरलाल, अकरम खान पुत्र अब्दुल रहमान, सज्जन गुर्जर पुत्र कालूराम तथा शंकरलाल पुत्र पंचम लाल जीडी में, अलवर जिले में कपिल पुत्र कंवर सिंह, अंश सारण पुत्र सतीश कुमार एवं हर्ष पुत्र नंद किशोर, दीपेश पुत्र मुखराम, हेमन्तकुमार पुत्र सुनिलकुमार का टैक्नीकल, अनुदीप पुत्र धर्मेन्द्र क्लर्क, आलोक यादव पुत्र धारा सिंह, बॉबी पुत्र सतीश, कपिल यादव पुत्र दिनेश कुमार का जीडी में चयन हुआ है। Kuchaman news:
बाड़मेर जिले के प्रकाश गोदारा पुत्र टीकूराम एवं नवलाराम पुत्र रामलाल बाड़मेर का टैक्नीकल एवं जगदीश चौधरी पुत्र हिम्मतराम एवं गोगाराम पुत्र नागाराम का जीडी में चयन हुआ है। भरतपुर जिले के अरविन्द पुत्र रामनिवास का जी.डी. में, भीलवाड़ा जिले के हैप्पी सिंह राणावत पुत्र कल्याण सिंह राणावत का टैक्नीकल में, बीकानेर जिले के ओम प्रकाश पुत्र हेतराम, अभिषेक योगी पुत्र हनुमान नाथ, राधेश्याम पुत्र सोहन नाथ, हंसराज पुत्र मांगीलाल, दीनदयाल रेवाड़ पुत्र शिवकरण रेवाड़ का टैक्नीकल में, मनोज रेवाड़ पुत्र मोहनलाल, मुकेश बाना पुत्र भंवरलाल बाना तथा सचिन भादु पुत्र भागीरथ भादु का जीडी में चयन हुआ है।
सीकर जिले से अशोक गुर्जर पुत्र रामशरण, हिमांशु कुड़ी पुत्र गणेश कुमार, राहुल ढाका पुत्र ओमप्रकाश ढाका, महेंद्र चोपड़ा पुत्र दल्लाराम, रोहन कुमार पुत्र राजेश कुमार, अजय पुत्र रामचन्द्र, यशपाल सिंह शेखावत पुत्र भागीरथ सिंह, निखिल खींचड़ पुत्र प्रभुदयाल, आयुष जांगिड़ पुत्र ओमप्रकाश, विकास कुमार पुत्र सुल्तान सिंह भंवरिया, भरत कुमार सैन पुत्र राजेश कुमार, राकेश मंगावा पुत्र ग्यारसीलाल, सत्यपाल पुत्र गोपाल, अशोक कुमार पुत्र राजकुमार बाजिया, आशीष बाजिया पुत्र मोहनलाल, वीरेंद्र कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद तथा राकेश कुमार पुत्र रणजीत सिंह का टैक्नीकल में, आशीष कुमार नेहरा पुत्र राजेश कुमार तथा रितेश कुमावत पुत्र सांवरमल का क्लर्क में, नरेन्द्र कुमार पुत्र बजरंगलाल, अंकित किलका पुत्र लादूराम कीलका, अंकित कुमार पुत्र विद्याधर भास्कर, मुकेश खेदड़ पुत्र बाबुलाल खेदड़, मनीष भूखरिया पुत्र सुरेश कुमार, आकाश पुत्र सुभाष चंद्र एवं रजनीश कुमार पुत्र करणीराम जीडी परीक्षा में सफल रहे है। Kuchaman news:
चुरु जिले से अजय सिंह राठौड़ पुत्र रतन सिंह, राहुल पुत्र राजेश, मनोज गोदारा पुत्र सीताराम, लक्ष्मण सिंह पुत्र मगन सिंह, राजूराम पुत्र भैराराम, बजरंगलाल कुकणा पुत्र मूलाराम, विक्रम सिंह राठौड़ पुत्र जगदीश सिंह, शहजाद खान पुत्र सलीम खान, देवेन्द्र सिंह पुत्र नत्थू सिंह, मनोज लोमरोड़ पुत्र सेवाराम तथा विशाल सिंह गौड़ पुत्र समुंद्र सिंह, घनश्याम सिंवर पुत्र बजरंगलाल का टैक्नीकल में, पंकज पुत्र नरेन्द्र कुमार बांगड़वा, अमित चौधरी पुत्र बृजलाल सारण तथा तेजपाल पुत्र मनोज कुमार का क्लर्क में, रणजीतनाथ पुत्र हुकमनाथ, आशीष चौधरी पुत्र रामकिशोर, राकेश सारण पुत्र रामनिवास, मनीष कुमार सैनी पुत्र दाताराम सैनी एवं नरेन्द्र कुमार पुत्र गिरधारी लाल कस्वां का आर्मी जीडी में चयन हुआ है।
जोधपुर जिले से भोमाराम पुत्र हरखाराम, दूधाराम पुत्र मोटाराम, अर्जुन सिंह पुत्र मेजर सिंह, हड़मानराम पुत्र हीराराम, भोमसिंह पुत्र विशाल सिंह का टैक्नीकल में, आशीष पुत्र सुखदेव, प्रवीण पुत्र चन्द्राराम, मंजीत पुत्र जगदीश, चंदन सिंह पुत्र धनसिंह का क्लर्क में तथा मनीष पुत्र साजनराम, सुभाषचन्द्र पुत्र बिरदाराम, हर्षवर्द्धन इंदा पुत्र भीकन सिंह, प्रवीण पुत्र श्रवण कुमार, गोरधनराम पुत्र गिरधारीलाल, राधेश्याम पुत्र साजनराम विश्नोई का जीडी में चयन हुआ है।
Kuchaman news: जयपुर जिले से राकेश पुत्र गौतम काजला, आयुष पुुत्र रणजीत यादव, सुरेश बुरी पुत्र सुरज्ञान बुरी, कुणाल सिंह शेखावत पुत्र जितेंद्र सिंह, अजय कुमार प्रजापत पुत्र रामजीलाल, सचिन चौधरी पुत्र रणजीत सिंह, दीपक शर्मा पुत्र बनवारी लाल, गुलशन कुमार सैनी पुत्र श्यामलाल का टैक्नीकल में, खुशीराम पुत्र किशनलाल सारण, गौरव बरेठ रणजीत सिंह,लोकेश पुत्र हरफूल चौधरी क्लर्क में तथा अजय यादव पुत्र नौरंगलाल यादव, विकास यादव पुत्र सीताराम, मुकेश ताखर पुत्र बाबूलाल का जीडी में चयन हुआ है।
झुंझुनूं जिले से रमेश कुमार पुत्र बनवारी लाल, विवेक कड़वासरा पुत्र राजपाल सिंह, अरविंद कुमार पुत्र महेंद्र सिंह, निखिल कुमार पुत्र विजय सिंह, आकाश पुत्र नरेन्द्र सिंह, कार्तिक पुत्र श्यामपाल का टैक्नीकल में, प्रवीण डूडी पुत्र विनोद डूडी एवं अनुराग पुत्र शीशपाल का क्लर्क में, अंकित कुमार पुत्र शीशराम, विकास कुल्हरी पुत्र सत्येन्द्र, विकास कुमार पुत्र सांवलराम, अंकित कुमार पुत्र रणधीर सिंह सीगड़ का जीडी में चयन हुआ है। Kuchaman news:
करौली जिले से लवकुश पुत्र भरत सिंह गुर्जर, कन्हैया योगी पुत्र भरतलाल, तेजेन्द्र सिंह पुत्र करण सिंह, गौतम गुर्जर पुत्र अमर सिंह का टैक्नीकल में, अवधेश सिंह पुत्र महाराज सिंह का जीडी में, टोंक जिले से राजेश चौधरी पुत्र रामेश्वर चौधरी तथा विकास गुर्जर पुत्र लादूलाल गुर्जर का टैक्नीकल में, आमिर खान पुत्र सुबराती खान, तोहिद अली पुत्र मोहम्मद हनीफ नागौरी, अमित मुवाल पुत्र प्रहलाद चौधरी का जीडी में चयन हुआ है।
पाली जिले से शेखर काठात पुत्र मुन्ना एवं विनय प्रताप सिंह पुत्र विक्रम सिंह जैतावत का टैक्नीकल में, जयवर्द्धनसिंह पुत्र गजसिंह एवं जितेन्द्र सिंह पुत्र गुमान सिंह का जीडी में, हनुमानगढ़ जिले से जयपाल पुत्र प्रताप बिजारणिया तथा कपिल पुत्र दीपचंद का टैक्नीकल में, सुमित पुत्र राकेश कुमार का जीडी में, भरतपुर से अरविन्द पुत्र रामनिवास का जीडी में, गंगानगर से भविष्य पुत्र जोतराम का क्लर्क में, ाालावाड़ से मोहित कुमार सोनी पुत्र राकेश कुमार सोनी का जीडी में, प्रतापगढ़ जिले से आयुष सिंह सिसोदिया पुत्र नरेंद्रसिंह सिसोदिया, जैसलमेर जिले से भूपेन्द्रसिंह पुत्र शेरसिंह का आर्मी टैक्नीकल में से चयन हुआ है।
जिलेवार सलेक्शन की स्थिति
नागौर जिले के 30, सीकर जिले के 26, चुरु जिले के 20, जोधपुर जिले के 15, जयपुर जिले के 14, ाुंाुनू जिले के 12, अजमेर जिले के 11, अलवर जिले के 9, बीकानेर जिले के 8, करौली, टोंक जिलों के 5-5, बाड़मेर एवं पाली के 4, हनुमानगढ़ के 3, भरतपुर एवं भीलवाड़ा, गंगानगर, झालावाड़, प्रतापगढ़, जैसलमेर जिलों के 1-1 सलेक्शन हुए है।
अभिभावकों का जीता विश्वास, प्रत्येक परीक्षा टैगोर के लिए खास…
टीम टैगोर कोचिंग सेंटर ने कड़ी मेहनत के बल पर न केवल हजारों प्रशिक्षुओं को नेवी-एयरफोर्स सहित अन्य परीक्षाओं में सरकारी नौकरी दिलवाई है वरन् अभिभावकों का भी विश्वास जीता है। टैगोर में आकर अभ्यर्थी अनुशासन तो सीखते ही है, साथ ही समयबद्धता एवं नियमितता भी उनके जीवन का अभिन्न अंग बन जाते है। संस्था का पिछले डेढ़ दशक का परिणाम देखें तो प्रतिवर्ष सफलता के नए रिकॉर्ड बने है।
टैगोर कोचिंग सेंटर में अनुभवी एवं प्रशिक्षित विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाए जाने के साथ-साथ सम्बन्धित परीक्षा पैटर्न आधारित टेस्ट भी नियमित रूप से लिए जाते है ताकि परीक्षा से पूर्व प्रशिक्षु परीक्षा के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो सके। कुल मिलाकर प्रशिक्षु के आत्मविश्वास में वृद्धि कर सकारात्मक सोच के साथ कठिन परिश्रम ही संस्थान की सफलता का मूल मंत्र है।
यूं ही नहीं कहते-‘टैगोर कोचिंग इज बेस्ट’-टैगोर कोचिंग सेंटर को यूं ही देश का सर्वश्रेष्ठ आवासीय कोचिंग सेंटर नहीं कहा जाता। संस्था इन सात कारणों से देश में सर्वश्रेष्ठ कोचिंग का ताज पिछले डेढ़ दशक से अपने पास रखे हुए है तथा प्रतिवर्ष सरकारी नौकरियों में सलेक्शन का अनवरत महारिकॉर्ड बनता जा रहा है।
1. 17 वर्षों का सफलतापूर्ण कोचिंग अनुभव, हजारों युवाओं को मिली सरकारी नौकरी।
2. राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, दिल्ली के चयनित विषय विशेषज्ञों द्वारा टॉपिक वाइज तैयारी।
3. बाहरी वातावरण एवं मोबाइल से दूर रखकर प्रशिक्षुओं के लिए श्रेष्ठ शैक्षणिक माहौल।
4. मेडीटेशन एवं योगा द्वारा मानसिक मजबूती, सांयकालीन खेल एवं जिम द्वारा मजबूत शारीरिक तैयारी।
5. श्रेष्ठ लाईब्रेरी एवं आॅन लाइन टेस्ट लेब।
6. एसी क्लास रूम एवं प्रत्येक क्लासरूम में इंटरेक्टिव पैनल से अध्यापन, हरियालीयुक्त विशाल कैम्पस।
7. सभी परीक्षाओं के नियमित रूप से पैटर्न आधारित दैनिक एवं साप्ताहिक टेस्ट।
Kuchaman news: इनका कहना-
—–
टैगोर एज्युकेशन गु्रप स्थापना से अब तक गुणवत्ता में विश्वास रखता आया है। स्कूल, डिफेंस कोचिंग, नीट कोचिंग, सिविल सर्विसेज कोचिंग एवं कॉलेज सहित टैगोर गु्रप की सभी संस्थाओं में गुणवत्तापूर्ण अध्ययन ही पहचान है। हम गुणवत्ता से समाौता नहीं करते। टैगोर कोचिंग सेंटर के 172 प्रशिक्षुओं का एक साथ भारतीय थल सेना के प्रथम चरण में सफल होना अपने आप में रिकॉर्ड है। मैं संस्था की सम्पूर्ण टीम, प्रशिक्षुओं एवं अभिभावकों को हृदय की गहराइयों से बधाई देता हूं।
पूर्णसिंह रणवां, चैयरमेन, टैगोर एज्युकेशन गु्रप कुचामनसिटी।
——-
वर्ष 2007 में टैगोर कोचिंग सेंटर की स्थापना ‘हमारा सपना हर घर में एयरमैन/सैलर हो अपना’ तथा ‘छोटी-सी उम्र में ही सरकारी नौकरी’ मिशन के साथ की थी। नेवी-एयरफोर्स के साथ अब आर्मी में भी संस्था रिकॉर्ड तोड़ परिणाम दे रही है। देश के किसी भी आवासीय कोचिंग सेंटर में इतनी बड़ी संख्या में आर्मी के प्रथम चरण में सलेक्शन नहीं हुए है, जितने टैगोर कोचिंग सेंटर से हुए है। अब हमने ‘अब छोटी सी उम्र में इंस्पेक्टर बनाने’ के लक्ष्य के साथ एस.एस.सी. द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराना भी प्रारम्भ किया है।
सुल्तानसिंह कल्याणपुरा, प्रबन्ध निदेशक, टैगोर एज्युकेशन गु्रप कुचामनसिटी।