सैंकड़ों लोगों ने शुरू किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, महिलाओं, युवाओं ओर बच्चों ने किया सामूहिक पाठ
Nawa News: नावां शहर में वीर बजरंगी सेवा समिति की ओर से हिन्दु नववर्ष के एक दिन पूर्व सोमवार को श्रीराम बजरंग मंदिर में इक्कीस हजार हनुमान चालीसा पठन का आयोजन किया गया। जिसमें युवा, महिलाए व बच्चे पूर्ण उत्साह के साथ भाग ले रहे है।
नावां में सोमवार को सुबह सवा छ बजे बालाजी महाराज की पूजा अर्चना के साथ विधिवत रूप से हनुमान चालीसा का पठन शुरू किया गया। समिति की ओर से इक्कीस हजार हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन रखा गया है। Nawa News:
हनुमान चालीसा के पठन के पश्चात शाम सवा छ: बजे भगवान श्रीनाथ जी के झांकी के नगर भ्रमण का आयोजन किया जाएगा। भगवान श्रीनाथ जी की शोभायात्रा पीपली बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण भगवान के मंदिर से शुरू होगी।
भव्य शोभायात्रा कल
समिति की ओर से हिन्दु नववर्ष के शुभारंभ पर मंगलवार को गाजे बाजे व शाही लवाजमे के साथ विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वीर बजरंगी सेवा समिति की ओर से समस्त शहरवासियों के सहयोग से इस वर्ष हिन्दु नववर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि पलसाना महंत मनोहर शरण दास जी महाराज के सानिध्य में शोभायात्रा रवाना होगी। शोभायात्रा जोगियों के आसन स्थित राधा कृष्णा भगवान के मंदिर से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से गुजरती बालिका विद्यालय चौराहे के पास चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में समापन होगी।
Kuchaman News: 8 अप्रैल को भारत माता पूजन और 9 को निकलेगी शोभायात्रा