राज्यमंत्री विजयसिंह ने परिवार सहित किया मतदान
Nagaur News: नागौर। नागौर लोकसभा क्षेत्र में मतदाता मजबूत लोकतंत्र के लिए अपना मतदान कर रहे हैं। 3 बजे तक नागौर में सर्वाधिक 46 और लाडनूं में सबसे कम 37 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Nagaur News: मतदाता सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे और मतदान शुरू किया। शाम को 6 बजे तक मतदान केंद्रों पर मतदान जारी रहेगा।
सुबहनावां में 9 बजे तक करीब 12 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद धीरे धीरे मतदान का ग्राफ बढ़ने लगा। महिला सहित युवा वर्ग सुबह 9 बजे बाद बूथों पर पहुंचने शुरू हुए। जिससे सुबह 11 बजे तक 22.81 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे तक 34.61 प्रतिशत मतदान हुआ है। 3 बजे तक 41.68 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राज्यमंत्री ने किया मतदान
नावां विधायक और राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच कर राष्ट्रहित में अपना मतदान किया। इसके बाद नए मतदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
इस दौरान उनके साथ आशीष चौधरी, कुचामन प्रधान सविता चौधरी, पत्नी संतोष चौधरी भी साथ रहे। इसके अलावा नागौर लोकसभा के प्रत्याशी ज्योति मिर्धा व हनुमान बेनीवाल ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान किया है। इसी प्रकार महाराजपुरा में महेंद्र चौधरी ने मतदान किया।
पूरे लोकसभा क्षेत्र में यह हुआ मतदान
नागौर लोक सभा क्षेत्र- विधानसभा वार मत प्रतिशत प्रातः 11 बजे तक
- नावां -22.81
- परबतसर -22.67
- नागौर -25.28
- मकराना -23.21
- डीडवाना -21.28
- जायल-21.23
- लाडनूं -19.32
- खींवसर -21.22 प्रतिशत
नागौर में दोपहर 1 बजे तक का मतदान
- नावां -34.61
- परबतसर – 33.41
- नागौर – 37.98
- मकराना – 35.78
- डीडवाना – 32.67
- जायल- 32.57
- लाडनूं – 30.04
- खींवसर – 33. 67 प्रतिशत
विधानसभा वार मत प्रतिशत प्रातः 3 बजे तक
- नावां – 41.68
- परबतसर – 40.28
- नागौर – 46.64
- मकराना – 44.11
- डीडवाना – 38.91
- जायल- 40.07
- लाडनूं – 37.63
- खींवसर -42.84 प्रतिशत
पहली बार वोट डालने की ख़ुशी इन मतदाताओं के चेहरे से झलक रही थी
आज के युवा को पता है कि उनका एक वोट देश की तरक्की के लिए कितना महत्वपूर्ण है। ऐसे में अपनी जिम्मेदारी निभाकर हुई ख़ुशी इनके चेहरे से झलक रही थी। शहर के कई वोटिंग सेंटर्स पर सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। लोग मतदान के बाद यहां तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
अपील – हम आपसे अपील करते हैं देश के सशक्त लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने के राष्ट्रहित में अपना मतदान अवश्य करें।