Kuchaman News: कुचामन के मां शाकंभरी मंदिर में वासंतीय नवरात्र महोत्सव 9 अप्रैल वार मंगलवार से घट स्थापना के साथ प्रारंभ होंगे।
सचिव सुतेंद्र सारस्वत ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति शहर के सबसे रमणीय एवं दिव्य माता जी का मंदिर क्षेत्र जो कि शहर की दक्षिण दिशा में स्थित स्वरूपली डूंगरी पर स्थित मां शाकंभरी के मंदिर में वासंतीय नवरात्रि का नौ दिवसीय महोत्सव का प्रारंभ मंगलवार से घट स्थापना के साथ होगा।
Kuchaman News: श्री मां शाकंभरी सेवा मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस महोत्सव के अंतर्गत मंदिर में मां भगवती के समक्ष वासंतीय नवरात्रों की घट स्थापना के साथ पूजा,अर्चना विधि विधान से होगी।
मां शाकंभरी सेवा मंडल के सचिव सुतेंद्र सारस्वत ने बताया कि मध्यान 12:15 बजे वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा घट स्थापना होगी। घट स्थापना के पश्चात दिव्यजोत प्रज्वलित की जाएगी तथा महा आरती होगी, उसके पश्चात मां भगवती के चरणों में दुर्गा सप्तशती के पाठ होंगे।
इसी क्रम के अंतर्गत संध्याकालीन आरती का समय 7:15 बजे होगा। मां शाकंभरी सेवा मंडल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
इसके उपलक्ष्य में मंदिर की दिव्य विद्युत सजावट की गई है व बिजली के रंगीन बल्बों द्वारा मां भगवती के मंदिर की दिव्य सजावट की गई है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए यहां ठंडे पानी की व्यवस्था व प्रसाद आदि की व्यवस्था भी की गई है।
जैसा कि विदित है कि कुचामन ही नहीं अपितु आसपास के क्षेत्र में सबसे बड़ा श्री मा शाकंभरी दिव्य दरबार में वसंतीय नवरात्रों में भी भक्तों का ताता लगा रहता है तथा इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि प्रतिदिन यहां शुद्ध शाकाहारी प्रसाद का वितरण होता है।
जिससे की नवरात्रि के व्रत करने वाले सभी भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो तथा व्रत में भी यह प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं,इस बात का सबसे पहले ध्यान दिया जाता है। सभी कार्यक्रम पंडित गोपाल जी शास्त्री के सानिध्य में होंगे।
Kuchaman News: कुचामन थाने में सीएलजी की बैठक, त्योहारों को लेकर हुई चर्चा