
ग्राम खाखड़की क्षेत्र में प्रशासन ने तोड़े अवैध खारडे
केशव जोशी @ नावां शहर। Nawa: क्षेत्र के नमक उद्यमियो को अतिक्रमण करने के लिए सिर्फ जगह चाहिए। फिर चाहे वह जमीन सांभर झील हों या सिवायचक व गौचर भूमि।

Nawa: अपनी खातेदारी पर नमक के क्यार बनाने के बाद नमक उद्यमियों ने पास की सरकारी, गौचर व झील की जमीन पर भी क्यार बनाना शुरू कर दिया। अवैध अतिक्रमण को लेकर बुधवार को प्रशासन की ओर से ग्राम खाखड़की क्षेत्र में सिवायचक भूमि पर बने क्यार को तोड़ने की कार्रवाई की गई।


जिला कलेक्टर के निर्देशों पर उपखंड अधिकारी विश्वामित्र मीणा व तहसीलदार सज्जन राम के नेतृत्व में बुधवार को ग्राम खाखड़की की सिवायचक भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। नायब तहसीलदार रामरतन रैगर व भू अभिलेख निरीक्षक राजेंद्र सिंह, नावां पटवारी बाबूलाल जाट की टीम की और से सुबह ग्यारह बजे से शाम छ: तक जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया।
Nawa: सांभर झील में फिर शुरू हुआ अवैध बोरवेल का खेल, प्रशासन ने की कार्रवाई
Nawa पटवारी बाबूलाल ने बताया की प्रशासन की ओर से ग्राम खाखड़की में लगभग 5 हेक्टेयर सिवायचक भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा।