हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। Kuchaman: नव वर्ष आयोजन समिति कुचामन शहर द्वारा भारतीय नव वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम रविवार को प्रातः 10.15 बजे स्टेशन रोड स्थित नली वाले बालाजी मंदिर में सर्व हिन्दू समाज के प्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों की उपस्थिति में किया गया गया।
नववर्ष आयोजन समिति के संरक्षक डॉ गोविंद राम चौधरी ने बताया कि भारतीय नव वर्ष इस वर्ष 9 अप्रेल 2024 वार मंगलवार को आ रहा है। इस नव वर्ष के दिन हर वर्ष की भांति एक विशाल भव्य सर्व हिंदू समाज की शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर 8 अप्रैल 2024 सोमवार को शहर के पुराने बस स्टैंड पर भव्य भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन रखा जाएगा। जिसमें कुछ विशेष आकर्षण भी होंगे। सर्व हिंदू समाज पिछले कुछ वर्षों से नव वर्ष का भव्य आयोजन शहर में करते आ रहा है।
इसी कड़ी में इस वर्ष के कार्यक्रम को भी भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति पिछले कुछ समय से तैयारी कर रही है। इन कार्यक्रमों की विधिवत्त शुरुआत पोस्टर विमोचन के साथ में की जा रही है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर लिया गया है।
इन कार्यक्रमो की कड़ी में एक मुख्य कार्यक्रम आगामी 17 मार्च रविवार के दिन श्री डूंगरी वाले बालाजी स्थान पर ‘सर्व हिंदू समाज होली स्नेह मिलन सह भोज‘ का कार्यक्रम रखा जायेगा जिसमें कुचामन के हिन्दू समाज की सभी जातियों के प्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों एवं अन्य संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। जहां इस कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी समिति के द्वारा समाज को उपलब्ध करा दी जाएगी। नव वर्ष के अवसर पर कुचामन शहर के प्रमुख मार्ग, मॉल, बाजार, सर्किल, मंदिर, सामाजिक भवनों को सजाया जाएगा।
Kuchaman: पेट्रोल पम्प की हड़ताल से वाहनचालक हुए परेशान
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में नववर्ष आयोजन समिति के सदस्य जयप्रकाश शर्मा, अंकुर काला, मोहित सेठी, राघव सारड़ा, शरद सोमानी, वासु धूत, अरुण धूत, अशोक चौधरी, मनीष शर्मा, ज्ञानाराम रणवां, देवीलाल दादरवाल, राजेश गुर्जर, संतोष पहाड़िया, विक्रम राजोरिया, रामदेव प्रजापत, कैलाश बारिया, जगदीश स्वामी, लेखराज जैन, अजीत जैन, रामवतार अग्रवाल, तुषार सोनी, मनोज पारीक तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Sambhar lake part 02: सांभर झील में खुदे हैं हजारों बोरवेल और फैला है बिजली के तारों का जाल