अरुण जोशी @ नावां शहर। राजस्थान सरकार के राजस्व राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी की ओर से सोमवार को शहर के तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार का लोकार्पण किया गया।
नगरपालिका अध्यक्ष सायरी देवी की अनुशंसा पर अधिशाषी अधिकारी व तहसीलदार सतीश राव की ओर से तहसील के मुख्य द्वार का नवीनीकरण करवाया गया। इसके साथ ही तहसील की चार दिवारी का कार्य करवाया गया। जिसका राज्य मंत्री व विधायक विजयसिंह चौधरी ने सोमवार को फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष सायरी देवी, उपाध्यक्ष आनंदीलाल कुमावत, मंडल अध्यक्ष प्रकाश योगी, उपखंड अधिकारी विश्वामित्र मीणा, तहसीलदार सतीश राव, नायब तहसीलदार रामरतन रैगर, दिनेश चंद, पार्षद मंगल शर्मा, आनंदीलाल कुमावत, कालूराम गुर्जर, पार्षद प्रतिनिधि जगदीश छापोला, पूर्व पार्षद कमल दुबलदिया, साल्ट डेवलपमेंट एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष दिनेश जांदू, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ललित मटोलिया, अल्पना अग्रवाल, पूजा कुमावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात मंत्री विजय सिंह चौधरी का तहसीलदार सतीश राव ने माला व साफा पहनाकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया।