अरुण जोशी @ नावां शहर। शहर के सीकर रोड़ स्थित शहीद भगत सिंह कॉलेज आफ नर्सिंग के प्राचार्य डॉक्टर अभिषेक कुमार जोशी के डॉक्टरेट पीएचडी उपाधि पूर्ण किए जाने पर टाटिया यूनिवर्सिटी से मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला व सांसद निहालचंद मेघवाल ने सम्मानित किया।
जोशी को द्वितीय दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार गौड़, विशिष्ट अतिथि सुरेश चौधरी, ए. यू बैंक मैनेजर बजरंग लाल शर्मा, लक्ष्मणराम कुमावत ने जोशी का माला व साफा पहनाकर कर स्वागत किया। डॉक्टर अभिषेक कुमार जोशी ने सभी अतिथियों, संस्था के सदस्यों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने अपने संबोधन में पीएचडी के बारे में विस्तार से बताया। डॉक्टर अभिषेक कुमार जोशी की जानकारी के अनुसार WHO के अनुसार 35% जनसंख्या 4 से 15 साल के बच्चों की है। स्कूल में बच्चों के खेल के दौरान जो चोटे लगती हैं उनको कैसे रोका जाए और उनका कैसे उपचार किया जाए। मैंने अपनी पीएचडी के चार साल शोध किया और विषय के अंतर्गत में नागौर राजस्थान के चयन स्कूलों को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के बीच खेल चोटों में प्राथमिक चिकित्सा का उपाय का अध्ययन किया।
डॉक्टर जोशी ने पीएचडी का श्रेय अनिल कुमार गौड़ डायरेक्टर ऑफ शहीद भगत सिंह कॉलेज आफ नर्सिंग ,लक्की गौड़ एमडी पीआर मेमोरियल कॉलेज व अपने माता-पिता सत्यनारायण जोशी, मंजू देवी ,कैलाश चंद, मधुबाला वह अपनी धर्मपत्नी सुरभि दाधीच, सुरेश चौधरी व बच्चो को दिया।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य चेतन प्रकाश चौधरी, रामनिवास, महेश कुमार, महावीर प्रसाद, अनिल कुमार, इफ्तखार अहमद,वासुदेव, संदीप कुमार,आशुतोष दाधीच,पुखराज, मदन आदि मौजूद रहे।