विमल पारीक @ कुचामनसिटी। कुचामन तहसीलदार महेंद्र मुण्ड ने कुचामन व आस पास क्षेत्र की 29 गोशालाओं को पाबंद कर 10 – 10 बेसहारा गोवंश को गोशाला में लेने के आदेश दिए है।
तहसीलदार मूंड ने बताया की सभी गोशालाओं के अध्यक्षों को नगरपरिषद कुचामन सिटी द्वारा शहर के मुख्य मार्गों एवं बाजार में विचरण करने वाले आवारा/बेसहारा गौवंश जो पकड़े गये है। इनको संलग्न सूची में वर्णित प्रत्येक गौशाला को 10-10 गौवंश नगरपरिषद कुचामन सिटी से लिया जाकर अपनी गौशाला में रखा जाएगा। तहसीलदार द्वारा समय-समय पर उक्त टेगिंग किये गये गौवंश का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। जिसमें उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।