Saturday, November 23, 2024
Homeनावां शहरहिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों ने दिया ज्ञापन

हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों ने दिया ज्ञापन

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी @ नावां शहर। हिट एंड रन मामले में बनाए गए नए कानून के विरोध में मंगलवार की सुबह शहर के सांभर चौराहे पर सैकड़ो ड्राइवरो ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया।

- विज्ञापन -image description

इसके पश्चात टैक्सी चालकों, टैम्पो चालको व अन्य वाहन चालकों ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर नारेबाजी की। चालको ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष बृजमोहन यादव के नेतृत्व में सभी चालको ने उपखंड अधिकारी विश्वामित्र मीणा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर हिट एंड रन कानून में सुधार करने की मांग की।

- Advertisement -image description

लोगों ने ज्ञापन में बताया की हिट एंड रन के मामलों में हर साल हजारों लोग जान गंवाते हैं। इस मामले में हमारा निवेदन है कि टक्कर के बाद अगर वे भागते हैं तो उन्हें नए कानून के तहत सख्त सजा मिलेगी और अगर चालक मौके पर रुकते हैं तो मौके पर मौजूद भीड़ उन पर हमला कर सकती है। सड़क दुर्घटना के मामले में अक्सर मौके पर मौजूद भीड़ उग्र हो जाती है और गाड़ी चालक पर हमला कर देती है।

कई बार यह हिंसक भीड़ सिर्फ पिटाई तक नहीं रुकती और मामला मॉब लिंचिंग का रूप ले लेता है। अभी हाल ही में भारत सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून में नए प्रावधान किए गए है। जिसमें अगर सड़क दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक पुलिस को टक्कर की सूचना दिए बिना मौके से फरार होता है तो उसे 10 साल की जेल और जुर्माना देना पड़ेगा।

कई बार वाहन चालक की गलती नही होने के बावजूद भी वाहन चालक को दोषी बना दिया जाता है जो सरासर गलत है। जिसमें निर्दोष भी अपराधी घोषित हो जाता है। चालको ने ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा की यदि एक सप्ताह में एक कानून पर सुनवाई नही हुई तो चालकों द्वारा विरोध प्रदर्शन उग्र किया जाएगा।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!