हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। क्षेत्रीय विधायक एवं राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी ने शनिवार को पुरानी रोडवेज बस स्टैंड स्थित सिद्धेश्वर बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता तीर्थ अभियान पखवाड़ा का शुभारंभ किया।
22 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में हर बड़े से लेकर छोटे मंदिरों में सफाई की जा रही है। अभियान पर जोर देते हुए राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा कि प्रभु श्री राम हम सभी के है। भगवान राम जब आ रहे हैं, तो हमारा एक भी मंदिर, एक भी तीर्थ-क्षेत्र गंदा नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत शहर को स्वच्छ बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसमें लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। यदि सफाई को लेकर संजीदगी दिखाएंगे तो निश्चित ही प्रशासन अपने अभियान में सफल हो जाएगा। सफाईकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि नगर के वार्ड व सार्वजनिक स्थल धार्मिक स्थलों के आसपास पर कहीं भी कूड़ा करकट नहीं होना चाहिए।
इस दौरान उनके साथ कुचामन नगर परिषद आयुक्त पिंटूलाल जाट, भाजपा मंडल अध्यक्ष मूलचंद बागडा, पूर्व चेयरमैन गोरुराम कुमावत, नगर परिषद एएसआई राजेन्द्र कुमार, परिषद एईएन ललित कुमार, महेश वर्मा, कंवर लाल, भाजपा जिला मंत्री अरुण रिणवां, पार्षद सुरेश सिखवाल, तुलसीराम कुमावत, राजेन्द्र कुमावत, बनवारी लाल मोर, बालकिशन सरार्फ, पूर्व पार्षद बरखा रानी, आनन्द व्यास, सुशील काबरा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।