नावां में उपखंड अधिकारी ने गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण
अरुण जोशी @ नावां शहर। शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस का पर्व देशभक्ति गीतों व देश प्रेम की भावना के साथ धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी विश्वामित्र मीणा ने झण्डारोहण के साथ किया। पुलिस के जवानों ने सलामी दी। इसके पश्चात ढोल की थाप के साथ मार्चपास्ट करने वाले बालकों ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। उपखण्ड अधिकारी विश्वामित्र मीणा ने सलामी के बाद युवाओं को जागरूक होकर देश हित में कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन योजना को सफल बनाने के लिए सम्पूर्ण नागरिकों का सहयोग आवश्यक बताया।
इसके पश्चात विश्वामित्र मीणा ने सरकार की प्रत्येक योजनाओं में सक्रीय भूमिका निभाते हुए उसका लाभ उठाने हेतु आमजन को प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन कर देशभक्ति का जज्बा दिखाया।
नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी व तहसीलदार सतीश कुमार राव, पालिका प्रशासन व पार्षदों की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष सायरी देवी, तहसीलदार सतीश कुमार राव, थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़, पालिका उपाध्यक्ष आनन्दीलाल कुमावत, नेता प्रतिपक्ष अवधेश पारीक, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश योगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे।