हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। ग्राम पंचायत कुकनवाली ब्लाॅक कुचामन सिटी में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत कुकनवाली में आई ई सी वेन के पहुंचने पर स्वागत कमेटी के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।
उक्त विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाकर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित करना है। कार्यक्रम के दौरान आई ई सी वैन द्वारा माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के उद्धबोधन प्रसारित करने के पश्चात भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम की कड़ी में मेरी कहानी मेरी जुबानी में ग्रामीण जनों द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से मिले लाभ के बारे में बताते हुए माननीय प्रधानमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया गया।
सतत कृषि कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारी द्वारा भारत सरकार की कृषि योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को विस्तृत जानकारी दी गई।
धरती कहे पुकार के कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकनवाली में ग्राम पंचायत मुख्यालय के विद्यालय की विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक नृत्य व गायन का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप स्थल पर टीबी स्क्रीनिंग, बीपी व एचबी की जांच एवं ग्रामीण जनों को कैंप स्थल पर निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। अधिकारियों द्वारा विभाग से संबंधित अन्य लाभकारी योजना के बारे में बताया गया।
राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
क्विज प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विशेष क्षेत्र में उपलब्धियां आदि प्रतिभागियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
उक्त यात्रा के दौरान कैंप में धन्नाराम फोजी सरपंच ने अधिकारियों से सरकार कि कल्याणकारी योजनाओं में शत प्रतिशत लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य पूरा करने को कहा व साथ ही विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी से मिलकर प्रयास करने के लिए आह्वान किया।
इस शिविर में निलेश जैन पंचायत समिति सदस्य कुचामन , ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्रकुमार डे नोडल अधिकारी, जे.आर.कुड़ी उप तहसीलदार चितावा एवं दिनेश सिंह चौधरी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुचामनसिटी , पीईईओ शिवप्रसाद आसीवाल, गोविंदलाल प्रधानाचार्य महात्मा गांधी विद्यालय ,उपसरपंच, समस्त वार्ड पंच व अन्य सम्माननीय जनप्रतिनिधि व समस्त विभागो के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।