Sunday, November 24, 2024
Homeकुचामनसिटीदीपपुरा के देवनारायण मंदिर में राज्य मंत्री चौधरी ने झाड़ू लगाकर किया...

दीपपुरा के देवनारायण मंदिर में राज्य मंत्री चौधरी ने झाड़ू लगाकर किया अभियान का आगाज

राजस्व राज्य मंत्री पहुंचे दीपपुरा, देवनारायण मंदिर में साफ- सफाई कर लोगों से मिलकर जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं और मुद्दों पर की चर्चा

- विज्ञापन -image description

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। राजस्व एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी शनिवार को ग्राम पंचायत दीपपुरा पहुंचे। जहां पर स्थित गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण मंदिर में पहुंचकर देवनारायण भगवान के दर्शन किएं।

- विज्ञापन -image description

इसके बाद राज्य मंत्री ने रामलला प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिरों में साफ- सफाई एवं कार्यक्रमों को लेकर सफाई अभियान का झाड़ू स्वयं लगाकर आगाज किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक मौका होगा जब पूरी दुनिया देखेगी की भगवान श्रीराम रामलला में विराजमान होंगे। तो वहीं घर-घर पूजा-अर्चना महोत्सव एवं मंदिरों में कार्यक्रम होंगे।

- Advertisement -image description

वहीं मंदिरों के साफ सफाई और विभिन्न कार्यक्रम ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों की ओर से किएं जाएंगे। इस मौके पर मंदिर पहुंचने पर गुर्जर समाज सहित विभिन्न समाजों के एकत्रित लोगों ने मंत्री का स्वागत भी किया। इस मौके पर कोऑपरेटिव समिति चेयरमैन दीपपुरा चेनाराम गुर्जर, समिति सदस्य गोपाल गुर्जर सुजानपुरा, श्रीराम गुर्जर, सुभाष कुमावत, प्रभुराम कुमावत, मुरारी शर्मा, विक्रमसिंह दीपपुरा, श्रीराम गुर्जर कोऑपरेटिव व्यवस्थापक, परसाराम गुर्जर, निजी सचिव राकेश खीचड़, ओंकार गुर्जर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।

इस मौके पर राज्य मंत्री को कोऑपरेटिव समिति चेयरमैन चेनाराम गुर्जर ने सहकारी समिति दीपपुरा में किसानों को ज्यादा से ज्यादा लोन व्यवस्था से जोड़ने, किसानों के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं के साथ ही आत्मनिर्भर बनाने के लिए समिति को सुदृढ़ करने, बजट बढ़ाने एवं विभिन्न प्रकार की समस्याओं और मुद्दों को लेकर भी जनसुनवाई में चर्चा की। इस मौके पर राज्य मंत्री ने जनसुनवाई करते हुए विभिन्न समस्याओं का जल्दी समाधान के निर्देश दिए।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!