हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर निर्मित भव्य और दिव्य राम मंदिर में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर आगामी 20 जनवरी को भारत विकास परिषद कुचामन शहर के तत्वाधान में सर्व हिन्दू समाज द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा और विशाल भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा।
जानकारी देते हुए परिषद् के संपर्क प्रमुख अंकुर काला ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की श्रृंखला में आयोजित सर्व हिन्दू समाज द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा और भजन संध्या कार्यक्रम का शहर के पुराने बस स्टैंड पर भव्य आयोजन आज शनिवार को होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत सायं 6.15 बजे होगी तथा समापन 9.15 बजे भारत माता और प्रभु श्री राम की आरती के साथ होगा। इसके बाद भव्य आतिशबाजी की जायेगी। कार्यक्रम के लिए शहर के सभी समाजों, प्रमुख बाजारों तथा सभी बस्तियों में संपर्क किया गया है तथा सभी जगह अत्यन्त हर्ष और उत्साह का वातावरण है। कार्यक्रम के लिए मातृशक्ति की सहभागिता भी सुनिश्चित करने के लिए शहर के विभिन्न महिला मंडलों की बैठक भी महावीर भवन में आयोजित की गई।
जिसमें सभी महिला मंडल प्रमुख ने महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया। इसमें जैन महिला महासमिति, विराग महिला मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल,कुचामन महिला मंच,कुमावत महिला मंडल, अग्रवाल महिला समिति व अन्य महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहें।