Wednesday, April 2, 2025
Homeनावां शहरकुमावत युवा शक्ति के तत्वावधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

कुमावत युवा शक्ति के तत्वावधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

- विज्ञापन -image description

351 लोगों ने किया रक्तदान

अरुण जोशी @ नावां शहर। शहर के जोगियों के आसन स्थित नोबल शिक्षण संस्थान में कुमावत युवा शक्ति की ओर से सोमवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

- विज्ञापन -image description

शिविर के दौरान 351 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में रक्त संग्रहित किया गया।

- विज्ञापन -image description
image description

प्रधान प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष सायरी गांधी, खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल, तहसीलदार सतीश राव, थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़, उपप्रधान छगनलाल कुमावत, बाबूलाल दुबलदिया, पालिका उपाध्यक्ष आनंदीलाल सहित अन्य अतिथियों ने शिविर का शुभारंभ किया और रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

शिविर के दौरान राजास के भेरूराम कुमावत, एडवोकेट मोहनलाल कुमावत, कुमावत समाज अध्यक्ष सीताराम नागा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश योगी, तुलसीराम राजस्थानी ने भी शिविर का अवलोकन किया।

- Advertisement - Physics Wallah

रक्तदान शिविर के दौरान मंच संचालन राधेश्याम कारगवाल हेमपुरा ने किया। इस अवसर पर कुमावत युवा शक्ति के अध्यक्ष कैलाश बगरानिया, सरंक्षक लादूराम, महेंद्र, मुकेश, नोबल विद्यालय के निदेशक चेनाराम, प्रधानाध्यापक मधु मारवाल, नवरत्न मोरवाल, पार्षद संजू नागा, घनश्याम कुसमीवाल, सुरेश घोड़ेला, कालूराम मारवाल, दिनेश जलांधरा, बलराज, मूलचंद, मनीष, कमल, तुलसीराम दादरवाल सहित युवा शक्ति के कार्यकर्ताओ ने सहयोग किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!