Monday, July 28, 2025
Homeकुचामनसिटीजीत के बाद पहले ही दिन एक्शन में आए विजयसिंह, पुराने बस...

जीत के बाद पहले ही दिन एक्शन में आए विजयसिंह, पुराने बस स्टैंड से हटवाए पिल्लर

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। नावां विधानसभा में सत्ता बदलते ही विधायक विजय सिंह ने पहले ही दिन शहर  के पुराने बस स्टैंड पर बुलडोजर चलवा दिया। इसके बाद बसों की आवाजाही पुराने बस स्टैंड के अंदर से शुरू हुई। पुराने बस स्टैंड पर लगवाए गए पिल्लर हटवाने के बाद दुकानदारों के चेहरों  पर खुशी झलक आई।

- विज्ञापन -image description

नावां विधानसभा के कुचामन सिटी में पूर्व विधायक के कार्यकाल में प्रशासन द्वारा पुराने बस स्टैंड पर लोहे की एंगल लगवा कर बसों को पुराने बस स्टैंड पर आने से रोक दिया था लेकिन अब नव निर्वाचित विधायक विजयसिंह चौधरी के आदेश से उन एंगल को जेसीबी बुलाकर उखड़वाया गया।

- विज्ञापन -image description
image description

इस दौरान वहां उपस्थित लोगो ने  विजयसिंह चौधरी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। दरअसल  महेंद्र चौधरी ने दुकानदारों की मांग नहीं मानी और पुराने बस स्टैंड से बसों की आवाजाही बंद करवा दी गई। जिसके बाद लोग नाराज थे। अब  विजयसिंह की कार्रवाई के बाद पुराने रोडवेज बस स्टैंड के दुकानदारों के चेहरे पर बसे अन्दर आने पर खुशी की लहर दिखाई दी।

- Advertisement -ishan

इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचन्द बागड़ा ,नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया, बालकिशन जोशी, कुंजबिहारी जोशी, विजेन्द्र सिंह भांवता, कमल राजोरिया, देशी गुर्जर, किशन गुर्जर, अयुब शेख आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!