एफएलएन कलस्टर कार्यशाला में कक्षा एक से पांच तक पढ़ाने वाले शिक्षक ले रहे है भाग
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। राज्य शिक्षा परिषद जयपुर और राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा नागौर के निर्देशानुसार ब्लॉक के समस्त राजकीय विद्यालयों के कक्षा एक से पांच तक पढ़ाने वाले शिक्षकों का क्षमता संवर्धन हेतु दो दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला कलस्टर शिविर सोनी देवी सोमानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी में आयोजन हो रहा है।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल जाट, ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति आनंद डोडवाडिया ने संबोधित किया। जगदीश राय ने एफएलएम की गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करे। सभी शिक्षक विद्यालयों में एबीएल किट का उपयोग मनोयोग एवं प्रदत्त निर्देशानुसार करे। संदर्भ व्यक्ति आनंद राम ने वर्क बुक, स्कूल रेडिनेश, शिक्षक अनुभव डायरी, गृहकार्य , अधिगम आधारित शिक्षण विधाएं, राजकीय विद्यालयों में एफएलएन बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित मॉड्यूल से क्षमता संवर्धन हेतु कार्यशाला में शिक्षकों को विद्यालय में आने वाली आकलन अवधारणाओं से संबंधित मुख्य बातें बताई।
मुख्य संदर्भ व्यक्ति लक्ष्मण शर्मा और सत्यप्रकाश शर्मा ने विद्यालय आधारित आकलन अवधारणा प्रक्रिया एवं टूल्स, एसबीए के विभिन्न उपकरण, पोर्ट फोलियो, कार्यपुस्तिका, स्वआकलन अभिभावक आकलन आदि के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यशाला में उमा सारस्वत, सुनीता बडग़ुर्जर, गजानंद कुमावत, हीरालाल, कमल किशोर, सत्यप्रकाश शर्मा, डॉ ईश्वर राम बेड़ा, नरेश कुमार शर्मा, सुरेश कुमार वर्मा संभागियों को प्रशिक्षण दे रहे है। सामान्य व्यवस्थाओ में सुनील जोशी, भागीरथ राम, भवानी सिंह, ईश्वर डबरिया, चेनाराम सारण कमल ने सहयोग किया।