Friday, November 1, 2024
Homeनावां शहरविभिन्न गतिविधियों के साथ बचपन स्कूल में बच्चो ने धूमधाम से मनाया...

विभिन्न गतिविधियों के साथ बचपन स्कूल में बच्चो ने धूमधाम से मनाया दीपावली महोत्सव

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी @ नावां शहर। शहर के सीकर रोड़ स्थित बचपन प्ले स्कूल व सेवन डे स्मार्ट एकेडमी में बुधवार की रात दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

मैनेजिंग डायरेक्टर लक्की गौड़ के निर्देशानुसार स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई। प्राचार्य सुरभि दाधीच ने गतिविधियों का मुआयना किया व उन्होनें सभी शिक्षिकाओं के कार्य की सराहना की। गतिविधियों में बचपन के नर्सरी कक्षा ने पेपर कैडल, LKG के बच्चो ने हैगिंग वॉल और UKG कक्षा के बच्चो ने दीपक स्टैण्ड बनाए।

- विज्ञापन -image description

- Advertisement -image description

सेवन डे स्मार्ट एकेडमी के कक्षा प्रथम में शुभ लाभ, द्वितीय फ्लोटिंग कैंडल, तृतीय मड फाउटेंन दीपक, चतुर्थ हैंगिग लैम्प, पांचवी कक्षा के बच्चो ने बान्दरवाल, छठी कक्षा के बच्चो ने दीपक डेकोरेशन और कक्षा सातवी के बच्चो द्वारा फ्लॉवर रंगोली बनाई गई। बच्चों ने बहुत उत्साह से अपनी अपनी एक्टिवीटी पूरी की। बचपन प्ले के बच्चों को एवी रूम में रामायण दिखाई गई और बच्चों द्वारा ‘आई दीपावली पोइम करवाई गई। सेवन डेज स्मार्ट एकेडमी के बच्चों द्वारा मंगलभवन अमंगलहारी, हैप्पी दीवाली गाने पर नृत्य किया गया।

संजू कुमावत शिक्षिका ने बच्चों को रामायण की महत्वता के बारे में विस्तार से बताया। जिससे बच्चों को ज्ञात हुआ कि दीपावली का त्योहार क्यों मनाया जाता है। विद्यालय के प्रांगण में सभी बच्चों ने फुलझड़ी जलाकर खूब उत्साहित होकर दीपावली महोत्सव मनाया। सभी शिक्षिकाओ ने बच्चों को दीपावली व श्री राम की महत्वता के बारे में बताया और समझाया कि राम जी जैसा चरित्र अपने जीवन में अपनाते हुए मर्यादित व अनुशासित जीवन जीए।

इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल में सभी शिक्षिकाए प्रिया, संजू, शिल्पी पारिक, संगीता, राखी, शिल्पी जैन, काजल, निशिता, गीतिका, जयश्री, सरिता, पूनम और गायत्री मौजूद थी। अंत में विद्यालय के प्रांगण में बच्चों द्वारा जय श्री राम के नारे लगवाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!