बिग ब्रेकिंग
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। नावां विधानसभा चुनाव में अब एक रोचक मोड़ आ गया है। कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र चौधरी की पत्नी और नागौर की पूर्व जिला प्रमुख सुनीता चौधरी और कुचामन पंचायत समिति की प्रधान सविता चौधरी ने भी अपना निर्दलीय नामांकन पत्र भरा है।
सुनीता चौधरी महेंद्र चौधरी की पत्नी है नागौर से जिला प्रमुख भी रही है। पिछले पंचायत चुनाव में वह चुनाव हार गई थी। अब एक बार सुनीता चौधरी ने विधानसभा चुनाव में अपना निर्दलीय नामांकन पेश कर नावां की राजनीति को सुर्खियों में ला दिया है। हालांकि नामांकन के दौरान निर्वाचन कार्यालय में वह अकेले ही नजर आई है।
इसके बाद भाजपा प्रत्याशी विजयसिंह की बेटी सविता ने भी नामांकन दाखिल किया है। सविता कुचामन पंचायत समिति की प्रधान है।
——
प्रधान सविता ने भी भरा नामांकन
कुचामन प्रधान और भाजपा प्रत्याशी विजयसिंह चौधरी की बेटी सविता चौधरी ने भी अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश किया है।
इसके पीछे क्या राजनीति है यह तो अभी स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन सुनीता और सविता चौधरी ने निर्वाचन अधिकारी विश्वामित्र मीना के समक्ष अपना नामांकन पेश कर दिया है। अब देखना यह होगा की कौनसी राजनीति के तहत यह बड़ा कदम उठाया गया है। क्या सविता चौधरी और सुनीता चौधरी भी चुनाव लडेंगे या फिर यह कोई बड़ी राजनीति का हिस्सा है यह तो नामांकन वापस उठाने की तारीख के बाद हो स्पष्ट हो सकेगा। हालांकि बताया जा रहा है यह दोनो ही भाजपा – कांग्रेस के डम्मी फार्म है।