प्रभारी अरुणसिंह और प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने किया स्वागत
रोड़ शो के बाद जनसभा को करेंगे संबोधित
हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। गृहमंत्री अमित शाह अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे बाद कुचामन हेलीपेड पर पहुंचे। जहां चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों के जवान तैनात रहे। करीब 11 बजे बाद ही कुचामन वैली में लोगों के प्रवेश को बंद कर दिया गया।
शाह का हेलीकॉप्टर करीब 12 बजकर 46 कुचामन वैली के ऊपर मंडराते हुए हेलीपेड पर उतरा। जहां भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुणसिंह, प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी सहित अन्य भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद शाह गाड़ी में सवार होकर रवाना हुए। कुचामन वैली के बाहर गाड़ियों का काफिला खड़ा रहा। जो शाह की अगुआई में रवाना हुआ। कुचामन में स्टेशन रोड़ से पुराने बस स्टेण्ड, अंबेकर सर्किल, अहिंसा सर्किल होते हुए बूड़सू रोड़ स्थित वृंदावन गार्डन पहुंच रहे है।
जहां आम सभा को संबोधित किया जाएगा। दौरे के दौरान शहर मे भी चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों के जवान तैनात रहे। दिल्ली गृहमंत्रालय से आई टीम के साथ डीडवाना – कुचामन जिले के जिला कलक्टर सीताराम जाट सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने हेलीपेड पर सुरक्षा व्यवस्था बनाई।