भगवान राम के तीर से जला रावण का अहंकार
नावां और कुचामन मे जलाए रावण के पुतले, भगवान राम की निकाली शोभा यात्रा
कुचामनसिटी/नावांशहर। कुचामन एवम नावां सहित आस पास के गांवों एवम कस्बों में मंगलवार को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजय दशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।
विजय दशमी के अवसर पर नावां शहर के श्रीराम बजरंग मंदिर से मंगलवार की शाम रामादल रवाना होकर कस्बे के मुख्य-मुख्य मार्गों से होता हुआ लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम परिसर पंहुचा। शोभा यात्रा के स्टेडियम परिसर पंहुचने पर भगवान राम लखन व हनुमान की पूजा की गई। इसके पश्चात बालाजी महाराज, राधा कृष्णा की संजीव झांकी सजाई गई। जिन्होंने मनमोहन नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी।
इसी प्रकार कुचामन मे रामादल की सजीव झांकी स्टेडियम में पहुंची। जहां भगवान राम का पूजन किया गया। शाम को सांध्य बेला में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले जलाए गए।
इस अवसर पर नावां में तहसीलदार व अधिशाषी अधिकारी सतीश कुमार राव ओर पालिका के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। संध्या बेला के पश्चात जमकर आतिशबाजी की गई। इसके पश्चात भगवान श्रीराम ने अग्रिबाण का संधान कर रावण दहन किया।
दहन के समय क्षेत्र के आतिशबाजों ने रंग-बिरंगी रोशनी के साथ आतिशबाजी भी की और धूं धूं कर दशानन का दंभ जल गया। भगवान श्री राम के तीर से रावण के अहंकार जल गया ओर रावण की मृत्यु हो गई। रावण दहन से पूर्व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।