Friday, April 4, 2025
Homeकुचामनसिटीभाजपा के रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भाजपा के रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

- विज्ञापन -image description

भाजपा के आपणो राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान के तहत एलईडी रथ का किया शुभारंभ

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। भाजपा के संकल्प पत्र , आपणो राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान के एलईडी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रथ को जिलाध्यक्ष गजेंद्रसिंह, मनोहरसिंह व  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम गट्टाणी ने  रवाना किया।

राधेश्याम गट्टानी ने आपणो राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि हम झूठे वादे नहीं करते। हम नीति बनाकर उस पर कार्य करते हैं। हमने संकल्प लिया है कि हम उदयमान गतिमान, समृद्ध, सुरक्षित और युवाओं किसानों के सम्मान वाला राजस्थान बनाएंगे। हम चाहते हैं कि प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल रहे।

हमारे धार्मिक स्थलों का भी विकास हो। हम संकल्पबद्ध है एक अग्रणी राजस्थान बनाकर प्रत्येक युवा, गरीब, किसान, महिला, दलित, आदिवासी राजस्थान के विकास के लिए अपने सुझाव हम तक पहुंचाए और हम एक मजबूत घोषणा पत्र तैयार कर सकें।

एलईडी रथ जिन्हे अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खड़ा करके समाज के सभी वर्गों से सुझाव लिए जाएंगे। इस दौरान पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोहर सिंह रूपपुरा , पूर्व पार्षद बरखा रानी पाटनी,  पारीक समाज महिला मंडल अध्यक्ष अलका जोशी, बाल मुकुंद सराफ, खेताराम सिसोदिया, बबलू सिखवाल, देसी गुर्जर, गोविंद कुमावत, मूलचंद बागड़ा, कमल राजोरिया, कुंज बिहारी जोशी, नथमल खंडेलवाल, अनिल सिंह, अनंत तिवारी सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!