अरुण जोशी. नावां शहर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार की रात कुचामन ने रोड़ शो किया। इसके पश्चात डीजे को लेकर हुए विवाद के चलते पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। जिसके पश्चात बेनीवाल ने रात 11:45 पर नावां पंहुचे।
जहां पुराने बस स्टैंड पर जेसीबी की सहायता से बेनीवाल पर पुष्प वर्षा की गई। पुराने बस स्टैंड से सांसद हनुमान बेनीवाल अपने काफिले के साथ आजाद चौक सभा स्थल पर पंहुचे। जहां आयोजक नवीन गोधा, रामनिवास पुनिया, सम्पत मेघवाल सहित अन्य लोगों ने बेनीवाल का साफा बंधन कर स्वागत किया।
माइक को लेकर प्रशासन से बहस
सांसद हनुमान बनेवाल ने सभा शुरू करने से पूर्व साउंड सिस्टम शुरू कर माइक देने के लिए कहा। जिस पर तहसीलदार सतीश कुमार राव ने इसकी अनुमति नहीं दी। जिस पर उन्होंने कहा की मैं नीचे आ जाता हूं आप स्टेज पर आकर वोट मांग लो। कुछ देर बहस करने के बाद भी तहसीलदार सतीश राव ने साउंड सिस्टम शुरू करने की अनुमति नहीं दी। जिसके पश्चात बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं व लोगों को बिना माइक के ही संबोधित किया।
मैंने जगाया तो आज विधायक का परिवार जेल में
सांसद हनुमान बेनीवाल ने विधायक महेंद्र चौधरी पर वार करते हुए कहा की नावां में आकर मैने आंदोलन का सहयोग किया और लोगों को जगाया। जिसका परिणाम है कि विधायक का परिवार आज जेल में है।
कांग्रेस की गोद में भाजपा