Friday, April 4, 2025
Homeकुचामनसिटीजिला बनाकर कुचामन पहुंचे महेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत, जगह जगह सजाए...

जिला बनाकर कुचामन पहुंचे महेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत, जगह जगह सजाए तोरण द्वार और जमकर की पुष्प वर्षा

- विज्ञापन -image description

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। कुचामन को जिला घोषित करवाने के बाद पहली बार कुचामन पहुंचे महेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत किया गया। जयपुर से कुचामन तक जुलूस के रूप में काफिला कुचामन पहुंचा तो जमकर आतिशबाजी हुई। शहर में जगह जगह तोरण द्वार सजाए गए। जेसीबी मशीनों से पुष्प वर्षा की गई।

सभास्थल पर महेंद्र चौधरी ने जोशीला भाषण देकर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया।

शहर में शनिवार को खुशियों का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने विधायक महेन्द्र चौधरी का स्वागत किया। सुबह लगभग 10 बजे विधायक चौधरी जयपुर से भाटीपूरा पहुंचे। जहा से समर्थकों ने विधायक को वाहनों के काफिले के साथ कुचामन के द्वार तक लाए। इसके बाद जुलूस मुख्य मार्ग से पुराने बस स्टेंड पर स्थित सभास्थल पहुंचा।

- विज्ञापन -image description

- विज्ञापन -image description
image description

जहां चौधरी ने विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि उनके पास कोई काम नहीं है कोई विकास की सोच नही है। वह केवल झूठ का प्रचार करते है। महेन्द्र चौधरी ने कहा कि विधायक बनाना ही सब कुछ नही होता है। विधायक बनने के बाद क्षेत्र का विकास करना ही सबसे बड़ा काम है।

जो हर किसी विधायक से नही होता है। मेने जो कुचामन व नावा की मांग जो बहुत वर्षो पुरानी थी। उसे पूरा कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि मेरे बारे में कई लोगो ने झूठी अफवाहों फैलाई गई। लेकिन आपका साथ जो मुझे मिला उसका आज फल आपके सामने है। इस मौके पर महेंद्र ने विकास पुरुष बालकिशन सारदा व हरीश कुमावत को भी याद किया। उन्होंने अधिसूचना के बारे में भी कहा की घोषणा हुई है तो सभी काम होंगे। 

मुख्यमंत्री से मिलने रवाना हुए लोग

- Advertisement - Physics Wallah

सभा के बाद सभी लोग जुलूस के रूप में वापस जयपुर के लिए रवाना हो गए। शाम को मुख्यमंत्री से मिलकर उनका धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। खास बात यह भी रही की महेंद्र चौधरी लंबे समय बाद  पूरे परिवार के साथ मंच को संबोधित किया था। इस दौरान इनकी पत्नी व पूर्व जिला प्रमुख सुनीता और इनके बेटे व बेटी भी मंच पर रहे।

 

 

 

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!