हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। 2 अक्टूबर को स्थानीय कनोई पार्क में नगर कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में सत्य शांति व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया।
कनोई पार्क में प्रशासन द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम में अपने उद्बोधन करते हुए नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुतेद्र सारस्वत ने राष्ट्रपिता के बारे में कहा कि सत्याग्रह, सत्य व अहिंसा, स्वदेशी, स्वच्छता, सेवा भाव, स्वानुशासन की जो सीख गांधी जी ने दी आज संपूर्ण दुनिया उनके विचारो की कायल है।
उनके विचार, दृष्टिकोण, उनकी निर्भीकता, स्पष्टवादिता, सकारात्मकता उनका जीवन हमें हमेशा राह दिखाते हैं। हम सभी कांग्रेस जनों को उनके विचारों का अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर प्रकाश डालते हुए उपसभापति हेमराज चावला ने राष्ट्रपिता को एक युग दृष्टा बताया तथा उनके विचार आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक है।
उन्होंने कहा राष्ट्रपिता ने सदा स्वच्छता को अपने जीवन में प्राथमिकता प्रदान की इसी तरह मनोनीत पार्षद प्रोफेसर सुरेश खिंची ने लाल बहादुर शास्त्री के बारे में सादा जीवन उच्च विचार वाला व सादा सादगी से जीवन यापन करने वाला महान व्यक्तित्व बताया। उन्होंने ही जय जवान जय किसान का नारा दिया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सादर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा महात्मा गांधी अमर रहे, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे, जय जवान जय किसान, के नारों से आसमान गूंजायमान कर दिया।