धान मंडी स्थित महावीर भवन में आयोजित हुआ शिविर
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। जे.एन.यू. मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जगतपुरा जयपुर एवं सेवा भारती कुचामन सिटी के संयुक्त तत्वाधान जिला प्रचारक स्व महावीरजी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर नि:शुल्क मेगा मल्टीस्पेशिलिटी चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 221 रोगी लाभान्वित हुए। जे.एन.यू. हॉस्पिटल के लाइजन ऑफिसर राजेन्द्र मिठारवाल ने बताया कि इस शिविर मे विशेषज्ञ “मूत्र गुर्दा व पथरी रोग, हृदय रोग, सामान्य फिजिशियन, कान, नाक , गला रोग, त्वचा रोग, हड्डी व जोड प्रत्यारोपण रोग, सामान्य सर्जन, चेस्ट फिजिशियन, फिजियोथैरेपिस्ट, डाइटिशियन ने अपनी सेवाएं दी।
इस शिविर के दौरान निशुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ई. सी. जी. व बच्चेदानी के कैंसर की जांचे निशुल्क की गई।
इस शिविर के संयोजक सेवा भारती कुचामन सिटी अध्यक्ष विनोद सारडा,पवन अग्रवाल, प्रतीक बंसल, सम्पत सोमानी, अमित अग्रवाल, अमित भारद्वाज, अनन्त तिवारी, अशोक मोर, हेमंत पारीक, मनोज पारीक, चम्पालाल पांड्या, नथमल बुङसू वाला, राजकुमार आकोदावाले, सम्पत बगड़िया, रतन कुमावत, वासु धुत, जयप्रकाश शर्मा, अंकुर काला, शरद सोमानी, तुषार सोनी, गजाधर मीठड़ीवाला आदि कार्यकर्ताओं के सहयोग से आयोजित किया गया।