विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
विमल पारीक @ कुचामनसिटी। कुचामन विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्व. बालकृष्ण सारड़ा की 28वीं पुण्य तिथि 16 अक्टूबर सोमवार को अनेक कार्यक्रमों के साथ मनाई गई।
कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने बताया कि प्रातः 7 बजे पुराने बस स्टैंड पर सारड़ाजी की प्रतिमा के सामने सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सभी वर्ग के गणमान्य लोग समिति स्टाफ बडी संख्या में छात्र-छात्राए समिति के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे। गायक विनोद आचार्य, प्रदीप आचार्य एवं भानुप्रकाश औदिच्य ने भजन प्रस्तुती दी।
विधायक महेन्द्र चौधरी, समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, कार्यकारी अध्यक्ष नटवरलाल बक्ता, गोकुल सारड़ा, श्यामसुन्दर मंत्री, हेमराज चावला उप सभापति नगरपरिषद व ज्ञानाराम रणवा ने सारडा के जीवन यात्रा के सम्बन्ध में अपने उद्बोधन में जानकारी दी । इसके पश्चात कुचामन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र – छात्राओं द्वारा कनोई पार्क की सम्पूर्ण सफाई, डस्टबीन वितरण, सब्जी मण्डी व बस स्टेण्ड पर कपड़े के थैलो का वितरण करके प्लास्टिक उपयोग नहीं लेने के बारे में बताया गया एवं एन.सी.सी केडेंटस ने सारडा की प्रतिमा को सलामी देकर श्रद्धांजली दी ।