बजरंग दल ने किया गौ सेवकों का सम्मान
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। शहर के डूंगरी वाले बालाजी मंदिर में शनिवार को बजरंग दल की बैठक रखी गई। जिसमें बजरंग दल कुचामन प्रखंड के प्रखंड संयोजक हर्ष महर्षि को दायित्व दिया गया।
बजरंग दल जिला संयोजक योगेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को डूंगरी बालाजी मंदिर मे आयोजित बैठक में गत 30 सितम्बर को डीडवाना मे हुई घटना में गौ सेवकों ने संघर्ष किया और इस संघर्ष मे उनको 24 घंटे थाने मे रखा गया।
राजनीति दबाव मे मुन्ना को काफ़ी तकलीफे हुई उस के बाजूद उन होने डीडवाना मे गौ तस्करी रुकवाई। उन सभी को बजरंग दल प्रखंड कुचामन के द्वारा दुपट्टा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमे गौ सेवक त्रिलोक डूडी, रोहित नायक, दशरथ जांगिड़,जय, रोहित, गौतम जांगिड़ शामिल थे।
इसी दौरान बजरंग दल कुचामन प्रखंड के प्रखंड सयोंजक हर्ष महर्षि को दायित्व दिया गया |
इस अवसर पर नागौर विभाग प्रचारक कुलदीप जी,बजरंग दल जिला सयोंजक योगेश शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री गणेश जी कुमावत, सौरभ गौड़,मनीष शर्मा,निलेश, शुभम गट्टानी, देवी सिंह परिहार, केशव गट्टानी, गौतम शर्मा, अमरदीप पारीक आदि उपस्थित रहे।