Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीफीता काटने में व्यस्त हुए नेताजी ने विपक्ष के नेताओं को भी...

फीता काटने में व्यस्त हुए नेताजी ने विपक्ष के नेताओं को भी दिया चैलेंज

साढ़े 4 करोड़ की कन्या महाविद्यालय का किया लोकार्पण

- विज्ञापन -image description

देखें यह विडियो। – 

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। शहर में साढ़े 4 करोड़ की कन्या महाविद्यालय में बिना पानी, बिजली व्यवस्था के ही विधायक महेंद्र चौधरी ने फीता काटकर लोकार्पण कर दिया है। इधर महेंद्र चौधरी ने विपक्ष को भी खुला चैलेंज दिया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

हालांकि अभी यहां पर बालिकाओं  का शिक्षण कार्य शुरू नहीं हुआ है। बताया जा रहा है की लोकार्पण कार्यक्रम में ठेकेदार के करीब 70 हजार रुपए खर्च हुए हैं।

- विज्ञापन -image description

दरअसल कन्या महाविद्यालय का निर्माण शहर की पदमपुरा रोड पर किया गया है। जहां अब तक परिवहन के भी कोई साधन नहीं है। भवन का निर्माण भी अब तक पूरा नहीं हुआ है और ना ही ठेकेदार ने महाविद्यालय प्रशासन को भवन हस्तांतरित किया है। भवन में अब तक ना तो बिजली का स्थाई  कनेक्शन हुआ है और ना ही पीने के पानी का कनेक्शन हुआ है। इसके अलावा महाविद्यालय में फर्नीचर व अन्य संसाधन भी पूरे नहीं हुए है। जबकि शिलापट्ट पर 27 सितम्बर के लोकार्पण की तारीख अंकित है।

लोकार्पण के खर्च पर एक नजर

- Advertisement -image description

महाविद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह को लेकर जानकारी जुटाई तो सामने आया की समारोह का पूरा खर्च ठेकेदार की ओर से किया गया है। जिसमें टेंट, साउंड सिस्टम, अतिथियों के स्वागत सम्मान, चाय नाश्ते, बालिकाओं के लड्डू सहित अन्य में करीब 70 हजार का खर्चा भी हुआ है। जिससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि ठेकेदार ने अपने बिल पास करवाने की एवज में यह कार्यक्रम करवाया है।

आचार संहिता से पहले लोकार्पण

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही विधायक हरदिन फीते काटकर सरकारी भवनों व अन्य योजनाओं के उद्घाटन में जुट गए हैं। इन दिनों नावां विधायक महेंद्र  चौधरी हरदिन कहीं ना कहीं फीते काटकर जनता के बीच विकास के बड़े बड़े दावे कर रहे हैं।

दरअसल  कुचामन को जिला मुख्यालय बनाने में नाकाम रहे विधायक चौधरी से आमजन में भले ही विरोध है लेकिन मंच से अभी भी विधायक महेंद्र चौधरी स्थाई जिला कुचामन में बनाने का राग अलाप रहे हैं। जबकि  उन्हें पता है आगामी कुछ दिनो मे आचार संहिता लगने वाली है और अब सरकार नया जिला नहीं बना सकेगी।

चौधरी इन दिनो कार्यकर्ताओं  के साथ भी तीखे तेवर के साथ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं और सड़क पर लड़ने जैसी बातें कह रहे हैं। विधायक की भाजपा कार्यकर्ताओं को दी गई खुली चेतावनी भी क्षेत्र में चर्चा का विषय है। 

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!