Saturday, November 23, 2024
Homeकुचामनसिटीनावां में रात 12 बजे बेनीवाल ने किया सभा को संबोधित

नावां में रात 12 बजे बेनीवाल ने किया सभा को संबोधित

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी. नावां शहर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार की रात कुचामन ने रोड़ शो किया। इसके पश्चात डीजे को लेकर हुए विवाद के चलते पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। जिसके पश्चात बेनीवाल ने रात 11:45 पर नावां पंहुचे।

- विज्ञापन -image description
जहां पुराने बस स्टैंड पर जेसीबी की सहायता से बेनीवाल पर पुष्प वर्षा की गई। पुराने बस स्टैंड से सांसद हनुमान बेनीवाल अपने काफिले के साथ आजाद चौक सभा स्थल पर पंहुचे। जहां आयोजक नवीन गोधा, रामनिवास पुनिया, सम्पत मेघवाल सहित अन्य लोगों ने बेनीवाल का साफा बंधन कर स्वागत किया।

माइक को लेकर प्रशासन से बहस

सांसद हनुमान बनेवाल ने सभा शुरू करने से पूर्व साउंड सिस्टम शुरू कर माइक देने के लिए कहा। जिस पर तहसीलदार सतीश कुमार राव ने इसकी अनुमति नहीं दी। जिस पर उन्होंने कहा की मैं नीचे आ जाता हूं आप स्टेज पर आकर वोट मांग लो। कुछ देर बहस करने के बाद भी तहसीलदार सतीश राव ने साउंड सिस्टम शुरू करने की अनुमति नहीं दी। जिसके पश्चात बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं व लोगों को बिना माइक के ही संबोधित किया।

मैंने जगाया तो आज विधायक का परिवार जेल में

- Advertisement -image description

सांसद हनुमान बेनीवाल ने विधायक महेंद्र चौधरी पर वार करते हुए कहा की नावां में आकर मैने आंदोलन का सहयोग किया और लोगों को जगाया। जिसका परिणाम है कि विधायक का परिवार आज जेल में है।

कांग्रेस की गोद में भाजपा

बेनीवाल ने कहा की नावां के विधायक कांग्रेस से है और भाजपा उनकी गोद में बैठी है। जिसके कारण जनता परेशान हो रही है। लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!