हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। 1008 खींवादास जी महाराज की 22 वी बरसी का आयोजन 7 और 8 सितंबर को होने जा रहा है।
श्री श्री 108 ओमदास जी महाराज जी महाराज के शिष्य गिरधारी महला ने बताया की विश्व प्रसिद्ध अखिल भारतीय सांगलिया धुणी के संत शिरोमणि पीठाधीश्वर बाबा खींवादास महाविद्यालय के संस्थापक मानवता के प्रेरक परम श्रद्धेय श्री लादूदास जी महाराज के शिष्य 1008 खींवादास जी महाराज की 22 वी बरसी का आयोजन 7 और 8 सितंबर को होने जा रहा है।
वर्तमान पीठाधीश्वर श्री श्री 108 श्री ओमदास जी महाराज के परम सानिध्य में उक्त बरसी मनाई जाएगी। जिसमे 7 सितंबर गुरुवार को शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसके अंतर्गत देश के कोने कोने से साधु संत एवं भजन कलाकार भव्य प्रस्तुतियां देंगे। 8 सितंबर 2023, शुक्रवार को प्रातः 9.15 बजे समाधि पूजन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रहेगा। इस दौरान दो दिन संपूर्ण सांगलिया ग्राम दूधिया रोशनी में जगमगाती नजर आएगा।