Tuesday, December 3, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजपारीक समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्मेलन, 82-82 युवक-युवतियों ने बताए बॉयोडाटा

पारीक समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्मेलन, 82-82 युवक-युवतियों ने बताए बॉयोडाटा

बेटी को समय पर परणाओ, बहू को पढ़ाओ’ का दिया संदेश

- विज्ञापन -image description

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। शहर के ब्रह्मपुरी स्थित पारीक भवन में रविवार को पारीक समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेशभर से आए समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। सम्मेलन में 82 युवकों एवं 82 युवतियों ने अपना परिचय देते हुए बॉयोडाटा पेश किए।

सम्मेलन का शुभारम्भ रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणपति एवं पारीक समाज के आराध्यदेव भगवान पराशर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन से हुआ। समाज अध्यक्ष चम्पालाल पारीक ने स्वागत उद्बोधन दिया। तत्पश्चात वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज पारीक समाज में भी युवक-युवतियों की उम्र 30 से अधिक होने के बावजूद विवाह नहीं हो पा रहा है। इसका मुख्य कारण समय पर विवाह नहीं करना है।

- विज्ञापन -image description

हम युवक-युवतियों के चयन में बहुत अधिक अपेक्षाएं पालने लगे है। निश्चित रूप से समान योग्यता वाले युवक-युवतियों का विवाह होना चाहिए लेकिन विवाह की अधिकतम उम्र 25 वर्ष तय करनी चाहिए। विवाह के बाद भी योग्यताएं अर्जित की जा सकती है। संयोजक मण्डल सदस्य पुखराज पारीक ने कहा कि हमें समय-समय पर एक स्थान पर बैठकर विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन कराने की जरूरत है। इससे सामाजिक निकटता भी बढ़ेगी।

- Advertisement -image description

वयोवृद्ध भंवरलाल पारीक लोसलवालों ने कहा कि आज सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो रहा है,जिससे कई विकृतियां आ रही है। विवाह की उम्र निकलने के बाद विवाह होने से युवक-युवतियों में कुछ समय बाद ही मनमुटाव की स्थिति पैदा हो जाती है और परिवार टूट जाते है। यह सभ्य समाज पर कलंक है।

इस अवसर पर बनवारीलाल निम्बीजोधा, महावीर प्रसाद गगराना, दिलीप पारीक बरवाला, भंवरलाल पारीक लोसलवाले, सत्यनारायण व्यास, गजेन्द्र पारीक नोखा, रामनारायण पारीक घड़साना, पुरुषोत्तम पारीक, संतोष पारीक जयपुर ने समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन तथा विवाह योग्य युवक-युवतियों के समय-समय पर परिचय सम्मेलन की नितान्त जरूरत बताई।

अध्यक्ष चम्पालाल पाण्डिया ने कुचामनसिटी में जल्द ही पारीक समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की। मंच संचालन परमानन्द तिवाड़ी रूपनगढ़, हेमराज पारीक एवं प्रमोद पारीक ने किया। इस अवसर पर शंकरलाल व्यास, कल्याणमल बोहरा पांचवा, तेजपाल उपाध्याय, सांवरमल पुरोहित, कमलकुमार पुरोहित, कुंञ्जबिहारी जोशी, एडवोकेट महेन्द्र पारीक, प्रकाशचंद तिवाड़ी हपचरवाले, मनोज जोशी, मनोहर पाण्डिया, वासुदेव पुरोहित, सत्यनारायण पारीक, गिरीश पारीक, पुष्पेन्द्र पारीक, कृष्णा पारीक, विजय पारीक, अंकुर पारीक, प्रहलाद पारीक कांकरियावाले, प्रदीप तिवाड़ी, हेमन्त पारीक, नरेन्द्र पारीक, विमल पारीक, ओमप्रकाश व्यास ने समागत अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर महिला मण्डल अध्यक्ष अलका जोशी एवं उनकी टीम ने भी पूर्ण सक्रियता दिखाई। द्वितीय सत्र में युवक-युवतियों के बॉयोडेटा मिलान हुए।

इस दौरान बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, नागौर, डीडवाना-कुचामन, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा, सीकर, चुरु, झुंझुनू, करौली सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों के समाजबंधु मौजूद थे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!