Monday, July 28, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजपरिवर्तन संकल्प यात्रा के लिए भाजपा नांवा विधानसभा 9 सितम्बर से चलाएगी...

परिवर्तन संकल्प यात्रा के लिए भाजपा नांवा विधानसभा 9 सितम्बर से चलाएगी परिवर्तन जनसम्पर्क अभियान

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा पुरे प्रदेश में परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया जा चुका है। यह यात्रा नावां विधानसभा में 16 सितम्बर को पहुंचेगी। जिसकी तैयारियों को लेकर शहर भाजपा कार्यालय में बैठक गुरुवार को बैठक रखकर चर्चा की गई।

भाजपा जिला प्रवक्ता गोविंद कुमावत ने बताया कि राजस्थान के 4 प्रमुख तीर्थ स्थान त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथम्भौर, बेणेश्वर धाम बांसवाड़ा, रामदेवरा, गोगामेड़ी से किया गया।  04 सितम्बर 2023 को रामदेवरा से शुरू की गई परिवर्तन संकल्प यात्रा नांवा विधानसभा में दिनांक 16 सितम्बर 2023 को पहुंचेगी।

जिसकी तैयारीयों के संबंध में आज कुचामन भाजपा कार्यालय में नांवा विधानसभा की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें टेंट, वाहन व जलपान की व्यवस्था तथा परिवर्तन संकल्प यात्रा के स्वागत हेतु किये उठाये जाने वाले निर्णयों को लेकर चर्चा की गई एवम् इस सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई।

 यात्रा में आमजन को आमंत्रित करने के लिए दिनांक 9 सितम्बर से पूर्व विधानसभा व्यापक जन सम्पर्क अभियान कुचामन के बालाजी डुंगरी स्थित बालाजी मंदिर द्वार से शुभारभं किया जायेगा।

जिसमें विधानसभा संयोजक गोविन्द कुमावत, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी, सह संयोजक अनिल सिंह मेड़तिया, स्वागत प्रमुख मूलचंद बागड़ा, प्रकाश योगी, राजेश गुर्जर, भवानी सिंह शेखावत, राजाराम प्रजापत, ज्ञानाराम रणवा, बाबुलाल पलाड़ा, राजेन्द्र कुमावत, राकेश बिजारणीयां, देवीलाल दादरवाल, खेताराम सिसोदिया, बबलू सिखववाल, बरखा रानी जैन, बाबू मारवाड़ी, अनिल सिंह शेखावत, संदीप जैन, देशी गुर्जर, गौतम चंदेलीया, सुरेश जोशी एंव भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!