दिलीप सिंह पांचोता बने रावणा राजपूत समाज विकास समिति के कुचामन- नावा तहसील अध्यक्ष
हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। रावणा राजपूत विकास समिति के तहसील अध्यक्ष के चुनाव रविवार को शहर के पुराने बस स्टैंड पर स्थित एलबीएस स्कूल में संपन्न हुए। जिसमे सर्वसम्मति दिलीपसिंह नरुका को समाज का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
चुनाव के लिए गठित तीन सदस्यों की चुनाव कमेटी के अधिकारी रणजीत सिंह, राजपाल सिंह व बजरंग सिंह जिलिया ने बताया कि तहसील अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार दिलीप सिंह पांचोता का आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। तय समय के दौरान अन्य किसी उम्मीदवार की दावेदारी या आवेदन पत्र प्राप्त नही होने के कारण दिलीप सिंह पांचोता को सर्व समिति से रावणा राजपूत समाज कुचामन- नावा तहसील का निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया।
पाँचोता के तहसील अध्यक्ष बनने पर बद्री सिंह भाटी, घीसू सिंह सोलंकी, भंवर सिंह चौहान, दिलीप सिंह भांवता, भंवरसिंह लीचाना, सुखसिंह शेखावत, भंवरसिंह नालोट रामेश्वरसिंह घाटवा, श्यामसिंह आनंदपुरा सहित समाज की नवगठित पंजीकृत संस्था शहीद मेजर दलपतसिंह रावणा राजपूत कल्याण एवं सहायता समिति के अध्यक्ष जगदीश सिंह भाटी, शंकरसिंह कुकनवाली, अशोक सिंह मंडावरा, विजयसिंह शेखावत, राजेन्द्रसिंह रसाल, लक्ष्मण सिंह कुकनवाली ने माला पहनाकर स्वागत किया।