Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीभामाशाह गुलाब चौधरी जिला स्तर पर सम्मानित

भामाशाह गुलाब चौधरी जिला स्तर पर सम्मानित

11 लाख की लागत से बनवाया था विद्यालय में कक्षाकक्ष

- विज्ञापन -image description

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। जिला स्तरीय भामाशाह/प्रेरक/शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन डीडवाना के  जिला कलेक्टर डीडवाना-कुचामन सीताराम जाट के मुख्य आतिथ्य में व अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्योराम वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर भामाशाह एवं डाइट व्याख्याता गुलाब चौधरी को ग्यारह लाख रूपये की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खामियाद लाडलू में एक कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण करवाने पर भामाशाह के रूप में सम्मानित किया गया।

- विज्ञापन -image description

कार्यक्रम के संयोजक जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक/प्रारम्भिक डीडवाना-कुचामन चांदमल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर 39 भामाशाहों व 11 प्रेरकों सहित राज्य, जिला व ब्लॉक पर शिक्षक दिवस पर सम्मानित शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुये माननीय जिला कलेक्टर महोदय ने भामाशाहों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि धन तो बहुत लोगों के पास होता है, परन्तु उसको सामाजिक कार्याें के लिये दान करने वाले भामाशाह विरले ही होते है।

उन्होने आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही शिक्षिकाओं की सराहना की और उन्हें बालिकाओं को पूर्ण रूप से आत्मरक्षा में दक्ष करने का आव्हान किया।

कार्यक्रम के सहसंयोजक अर्जुनराम डूकिया ने समस्त व्यवस्थायें अपनी टीम के साथ संभाली और बेहतरीन मंच संचालन किया। इस अवसर पर स्काउटिंग के स्थानीय संघ द्वारा नव पदस्थापित जिला शिक्षा अधिकारी चांदमल शर्मा एवं सीओ स्काउट अशफाक मौहम्मद का स्कार्फ पहनाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर  दिनेशसिंह एसीबीईओ कुचामन सिटी, नोडल प्रधानाचार्य श्रवणराम मण्डा, प्रधानाचार्य खामियाद, मोहनराम चौधरी, प्रधानाचार्य हरवीर सिंह जाखड सहित ब्लॉक डीडवाना के उमावि के संस्था प्रधान सहित सम्मानित होने वाले भामाशाहों/प्रेरकों/शिक्षकों के परिजन उपस्थित रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!