गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आगाज
शहर में कलश यात्रा पर जगह जगह हुई पुष्पवर्षा, केसरिया रंग में रंगा कुचामन शहर
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। शहर में शनिवार को ऐतिहासिक कलश यात्रा निकली गई। यात्रा के दौरान जगह जगह पुष्पवर्षा की गई। पूरा शहर कलश यात्रा को देखने के लिए शामिल हुआ।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव के उपलक्ष में हजारों की संख्या में महिलाओं ने शहर में कलश यात्रा निकाली। दोपहर सवा 1 बजे हजारों महिलाओं के द्वारा गायत्री मंदिर ,डूंगरी वाले बालाजी मंदिर , चारभुजा मंदिर पुरानी धान मंडी व अंबे माता मंदिर कांकरिया कॉलोनी से कलश यात्रा शुरू की गई।
जब शहर के अलग अलग हिस्सों से शुरू हुई यात्राओ का पुराने बस स्टैंड पर संगम हुआ। यहां का भक्तिमय माहौल देखने लायक रहा। इसके बाद करीब 1 किलोमीटर से अधिक की यह कलश यात्रा शहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर एक साथ होकर स्टेशन होते हुए नर्मदा गार्डन नली के बालाजी पहुंची।