Friday, November 22, 2024
Homeकुचामनसिटीविधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया का कुचामन में जगह जगह हुआ...

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया का कुचामन में जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में भाग लेने पूनिया पहुंचे है कुचामन

- विज्ञापन -image description

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया मेरी माटी- मेरा देश अभियान के तहत देशभक्ति कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कुचामन पहुचें, जिनका नारायणपूरा चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर भव्य स्वागत किया।

- विज्ञापन -image description
कुचामन में तिंरगा यात्रा में हाथों में तिरंगा थामे सतीश पूनिया।
कुचामन में तिंरगा यात्रा में हाथों में तिरंगा थामे सतीश पूनिया।

युवाओं ने सिर पर तिरंगा साफा पहने और हाथों में तिरंगा थामे युवाओ ने उनकी अगुआई करते हुए जुलूस के रूप में कुचामन के लिए रवाना हुए। जुलूस में सेंकडो वाहनों और बाइक सवार युवाओं का तिरंगे के साथ जोश देशभक्ति की अलख जगा रहा रहा था। जुलूस नारायणपुरा तिराहे से कुचामन के प्रवेशद्वार होते हुए स्टेशन रोड से गोशाला की बीड तक निकाला गया। जहां राष्ट्रवादी गायक कलाकार प्रकाश माली की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।

- Advertisement -image description
कुचामन में भजन प्रस्तुत करते राष्ट्रवादी गायक प्रकाश माली।
कुचामन में भजन प्रस्तुत करते राष्ट्रवादी गायक प्रकाश माली।

कार्यक्रम संयोजक ज्ञानाराम रणवां ने बताया कि 76वें आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें शहीद वीरांगनाओं का स्वागत सत्कार किया गया। समारोह के दौरान गायक कलाकार प्रकाश माली ने तू जगदाता विश्वविधाता, तेरे चरणों मे चारों धाम सहित कई भजनों व राष्ट्र को समर्पित देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।

शहीदों से मिलती है नई पीढ़ी को प्रेरणा– पुनिया

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में भाग लेने पूनिया पहुंचे है कुचामन

कुचामनसिटी। सतीश पूनिया ने कहा कि उन शहीदों के अंतिम संस्कारों में जाने का अवसर मिला। मुझे गौरव भी होता था, ताजुब होता था। एक भी जवान के पीठ पर गोली नहीं थी। तमाम जवानों के सीन पर गोलियां थीं। उन लोगों ने प्राणों की परवाह किए बगैर किया। आज भी जब देश के प्रधानमंत्री और मेरा देश इस आभार को साथ लेकर उस माटी को नमन करता है। उस वीरांगना के चरणों को प्रणाम कीजिए जिनका सुहाग उजड़ गया होगा। फिर भी सैनिक ने तिरंगे के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया।

देश के शहीदों को नमन करते हुए अलग अलग कालखंड में पैदा हुए शहीदों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हीं की बदौलत हमारी सनातन परंपरा जिंदा है। इसे देश का सौभाग्य बताया कि मयार्दा पुरुषोत्तम श्रीराम और श्रीकृष्ण ने यहां जन्म लिया है। इसके साथ ही देश की जनसंख्या और संसाधनों का जिक्र करते हुए सामाजिक न्याय के साथ समरसता बनाए रखने का आव्हान किया।

ये बात रविवार को राष्ट्र वंदना एवं शहीद सम्मान समारोह कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व भाजपा उप प्रतिपक्ष नेता डॉक्टर सतीश पुनिया ने कही।

इस भव्य कार्यक्रम में कुचामन-नावाँ,मकराना,परबतसर सहित आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम संयोजक ज्ञानाराम रणवां ने सभी का स्वागत उद्बोधन देते हुए आभार प्रकट किया।देशभक्ति कार्यक्रम में कुचामन शहर में शाम के समय काफी ऐतिहासिक आयोजन को देखने के लिये एक हुजूम उमड़ पड़ा।

सभी के दिलों में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला।कार्यक्रम में पहुँचे कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर सतीश पुनिया,गायक कलाकार प्रकाश माली,पूर्व विधायक नावाँ विजयसिंह चौधरी, जिला प्रमुख नागौर भागीरथराम चौधरी, पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, टेगौर ग्रुप चेयरमैन पूर्णसिंह रणवा, शेखावाटी स्कूल लोसल चैयरमैन बीएल रणवां, अंतरसिंह भडाना, सह संभाग प्रभारी अजमेर, अशोक सैनी, नागौर संगठन प्रभारी, एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, रजनी गावड़िया, प्रतिपक्ष नेता अनिल सिंह मेड़तिया, देवीलाल कुमावत, बाबूलाल कुमावत,नावाँ प्रधान प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, देवीलाल पटेल लाडनू, भामाशाह मनीष गावड़िया, बाबूलाल गावड़िया, पूर्व पालिकाध्यक्ष राधेश्याम गटानी, श्यामप्रताप सिंह, मनीष व्यास, पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में मौजूद रहे जिनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन प्रकाश भिचर ने किया।

 

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!