केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकाला पैदल मार्च
अरुणजोशी @ नावांशहर। शहर के कांग्रेस कार्यालय से गुरुवार की सुबह उपखंड कार्यालय तक कांग्रेसियों की और से केंद्र सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकाला गया।
कांग्रेस सेवादल के जिला महासचिव महेंद्र पारीक व विधानसभा अध्यक्ष अशोक सैनी ने बताया की सेवादल कांग्रेस के तत्वावधान में कांग्रेस कमेटी के सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों एवं सरपंच, पार्षदगणों की ओर से उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह को राष्ट्रपति के नाम मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रपति शासन लगाने, मुख्यमंत्री मणिपुर को बर्खास्त करने एवं प्रधानमंत्री को इस्तीफा देने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया।
सभी कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के सामने एकत्रित हुए। जहा से सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला। ज्ञापन में मणिपुर मे महिलाओं के साथ बलात्कार, लज्जा भंग करना, निर्वस्त्र करके सरेआम घुमाना, बस्तियों को जलाकर ध्वस्त करना और हिसंक व अमानवीय और शर्मसार किए जाने जैसी घटना के संबंध मे त्वरित कार्यवाही करवाने की मांग की गई।
मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करवाने की भी मांग रखी। मणिपुर राज्य मे भाजपा पार्टी की गलत नीतियों व झूठे आश्वासन और चुनाव घोषणा पत्र कि वादा खिलाफी की वजह से लोग हिंसक प्रदर्शन कर रहे है। जिससे मानवता शर्मसार हो रही है एवम् हैवानियत की पराकाष्ठा फेल रही है। महिलाओं को चिन्हित करके उनके साथ बलात्कार कर लज्जा भंग, निर्वस्त्र कर सरेआम घुमाना, लोगो की बस्तियों को जलाकर ध्वस्त करना मणिपुर के नागरिकों की जिंदगी एक खतरनाक दौर से गुजर रही है।
लोगो को आतंकित कर उनमे व्याप्त असुरक्षा की वजह से वहां के लोग भयग्रस्त है जिससे लोग पलायन करने पर मजबूर है। केन्द्र सरकार राज धर्म की पालना नही कर रही है जिससे सुप्रीम कोर्ट को दखल करने हेतु मजबूर होना पड़ रहा है। मणिपुर मे भाजपा सरकार है वही भाजपा बेटी बचाओं का नारा देती है और उसी के राज्य मे बेटिया सुरक्षित नही है। मणिपुर मे बेटिया और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। उसे पूरा देश देख रहा है।
जिसे लेकर नागौर कांग्रेस सेवादल और नावां- कुचामन कांग्रेस नगर कमेटी, नावां-कुचामन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी आईएनसीआर, यूथ कांग्रेस, एन.एस.यू.आई. सहित कांग्रेस के सभी अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ता मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करके कानून व्यवस्था ठीक करवाने की मांग करते है।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष माधवप्रसाद धूत, नगर अध्यक्ष बाबूलाल बजाज, राहुल नेहरा, सुनील कुमावत, प्रतिपक्ष नेता अवधेश पारीक, निखिल पारीक, शकील खान, सेवादल जिला सचिव, अंसार अली सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहें।