पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सी.आर. चौधरी ने दिया आश्वासन, मनोज गंगवाल का अनशन किया समाप्त
अरुण जोशी @ नावांशहर। ट्रेनों के ठहराव व स्टेशन पर सुविधा विस्तार को लेकर रेलवे स्टेशन के सामने दिए जा रहे धरने को आठवे दिन तीन ट्रेनों के ठहराव के आश्वासन के साथ समाप्त करवाया गया।
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सी.आर. चौधरी, पूर्व विधायक विजयसिंह चौधरी, भाजपा नेता ज्ञानाराम रणवा, रजनी गावड़िया, बाबूलाल कुमावत पलाड़ा, सरपंच देवीलाल खारिया सहित अन्य नेता धरना स्थल पर पंहुचे। जिस पर हरिओम प्रसाद शर्मा ने रेलवे के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन की मांगो से अवगत करवाया।
जिसके पश्चात पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की मनोज गंगवाल की ओर से काफी वर्षो से ट्रेनों के ठहराव का प्रयास किया जा रहा है। जब मैं सांसद था तो रेलवे ओवर ब्रिज के लोकार्पण के दौरान जोधपुर-हावड़ा का ठहराव भी करवाया गया था।
मेरी और से रेल मंत्री से चर्चा की गई तथा नावां में कोरोना काल में जो दो ट्रेन का ठहराव बंद किया गया था। जिसमे जैसलमेर- बाड़मेर – जम्मूतवी व श्रीगंगानगर-कोटा – झालावाड़ का ठहराव एक माह में भीतर शुरू करवा दिया जाएगा। इस पर लोगों ने तालिया बजाकर खुशी व्यक्त की।
इसके साथ ही लोगों की और से एक ट्रेन के ठहराव की ओर मांग की गई जिस पर सी.आर चौधरी ने तीन माह के भीतर एक ट्रेन का और ठहराव करवाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही चौधरी ने बताया की बुधवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मिलने का समय दिया है।
जिसमे मनोज गंगवाल सहित अन्य पांच लोगों के साथ हम उनसे मुलाकात करेंगे और स्टेशन की समस्याओं से अवगत करवाकर समाधान करवाएंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी के आश्वासन के पश्चात धरना समाप्त किया गया। चौधरी मनोज गंगवाल को ज्यूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया। लोगों ने मनोज गंगवाल का माला पहनाकर स्वागत किया।
गुडशेड के लिए 12 करोड़ रूपए स्वीकृत
रेलवे के अधिकारी सीएमआई रतनसिंह गुर्जर ने बताया की अभी डबल लाइन का कार्य चल रहा है। स्टेशन का दूसरा प्लेटफॉर्म की हाइट नियमो के आधार की ली गई है तथा निर्माण करवाया गया है। वर्तमान प्लेटफॉर्म को भी उसी के अनुसार सही किया जाएगा। जिसके पश्चात यात्रियों के बैठने के लिए शेड भी नया बनाया जाएगा। इसके साथ ही अन्य सुविधाओ पेयजल, बाथरूम व प्रतीक्षा कक्ष के निर्माण का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही उन्होंने बताया की गुड शेड के लिए 12 करोड़ रुपए नावां को दिए गए है। जिनसे काफी विकाश कार्य करवाए जाएंगे। ट्रेनों के ठहराव के लिए मेरी ओर से पहले भी प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। 13 अगस्त को वापस प्रस्ताव भेजा गया था। जल्द ही कोरोना काल में बंद की गई दोनों ट्रेनों का ठहराव शुरू कर दिया जाएगा।
धरना समाप्त कर निकाला जुलूस