राजस्थान की नमक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा ब्रांड बनकर उभरा है गोयल साल्ट
स्वर्गीय कुंजबिहारी गोयल ने रखी थी नावां में गोयल साल्ट की नींव
हेमन्त जोशी @ नावांशहर।
राजस्थान के नावां और मोहनपुरा में रिफाइनरी का संचालन कर रही गोयल साल्ट लिमिटेड कंपनी शेयर बाजार में अपना आईपीओ भी लॉन्च करने जा रही है। जिससे अब आम आदमी भी इस कंपनी में इन्वेस्ट करके अपनी आय बढ़ा सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी सितंबर माह में गोयल साल्ट का आईपीओ लॉन्च हो जाएगा।
कंपनी के चेयरमैन और निदेशक राजेश गोयल ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय कुंजबिहारी गोयल ने नावां में नमक उत्पादन के क्षेत्र में शुरुआत की थी। उनकी मेहनत और कार्य के प्रति जज्बे से गोयल साल्ट ने पूरे देश मे अपनी अलग पहचान बनाई। इसके बाद गोयल साल्ट ने अपने कारोबार का विस्तार करते हुए नावां और मोहनपुरा में अपनी नई यूनिट स्थापित की। पिछले कुछ सालों में कंपनी के निदेशक राजेश गोयल, प्रमेश गोयल और लोकेश गोयल ने अपनी मेहनत और लगन से गुजरात मे भी नमक रिफाइनरी की स्थापना करने के लिए जमीन व बिल्डिंग खरीद ली है।
गोयल साल्ट कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर भी अपनी अलग पहचान बनाई है। अब शेयर बाजार में उतरने के बाद कंपनी की भी ग्रोथ होगी और आमजन भी इसमें इन्वेस्ट कर सकेंगे।
शेयर बाजार में शुमार होने वाली पहली एसएमई साल्ट कंपनी है गोयल साल्ट लिमिटेड-
निदेशक राजेश गोयल ने बताया कि गोयल साल्ट लिमिटेड जल्द ही सितंबर माह में अपना आईपीओ लॉन्च कर नमक इंडस्ट्री का शेयर मार्केट की दुनिया मे पहला कदम बढ़ाया है। गोयल का कहना है कि इससे कंपनी को नई ऊंचाई मिलेगी और आमजन भी इसमें इन्वेस्ट करके कंपनी के साथ मुनाफा कमा सकते हैं। आगामी सालों में कंपनी गुजरात से भी नमक का बड़े स्तर पर कारोबार शुरू करने की तैयारी कर रही है।
नावां का पहला आयोडाइज प्लांट था गोयल साल्ट-
1985 में जब साल्ट कंपनी की स्थापना हुई तो गोयल साल्ट नावां का पहला आयोडाइज प्लांट स्थापित किया था। जिसका उद्घाटन तत्कालीन नमक आयुक्त भारत सरकार आर. प्रकाश ने किया था। इसके बाद नावां में आयोडाइज प्लांट की शुरुआत हुई और यह शुरुआत आज कई साल्ट रिफाइनरियों तक पहुंच गई है।