अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कुचामन पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी, मोटरसाईकिल जब्त।
विमल पारीक @ कुचामनसिटी। कुचामन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही 3 ग्राम एमडी पाउडर बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है।
प्रवीण नायक नूनावत (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक डीडवाना – कुचामन के निर्देशन में व संजय गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामनसिटी तथा विकास ढिंढवाल वृताधिकारी वृत कुचामनसिटी के निकटतम सुपरविजन में सुरेशकुमार थानाधिकारी कुचामनसिटी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु कार्यवाही के दौराने मुलजिम जहीन रजा के कब्जे से 3 ग्राम एमडीएमए जब्त किया एवं उसके साथी नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है।
खाटू श्यामजी पुलिस की सूचना पर की गई कार्रवाई-
18 अगस्त को महेन्द्रसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रींगस जिला सीकर ने जरिये टेलीफोन सूचना दी कि पुलिस थाना खाटुश्यामजी के प्रकरण में गिरफतार शुदा मुलजिम ने पूछताछ के दौरान बताया है कि प्रकरण में जप्त मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स कुचामन के खान मौहल्ला निवासी जहीन रजा पुत्र जान मोहम्मद व उसके साथी से खरीदकर लाये है। यह लोग प्रतिदिन रात्रि मोटर साईकिल से माल सप्लाई करते हैं, जिनके पास आज भी माल मिलने की पूरी संभावना है। वगैरा ईतला पर थानाधिकारी सुरेश कुमार मय पुलिस जाप्ता के कस्बा कुचामनसिटी में संदिग्धों की तलाश शुरू की थी।
ईतला के मादक पदार्थ की रोकथाम की कार्यवाही करते हुये आरोपी जहीन रजा से 3 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए जब्त कर गिरफ्तार किया गया तथा मुलजिम के साथ मोरसाईकिल पर सवार एक विधि से संघर्षरत बालक को भी निरुद्ध किया गया। परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया।