मादक पदार्थों के सेवन से बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगी हो रही बर्बाद: एडीजे खान
अरुणजोशी @ नावांशहर। शहर के सीकर रोड़ स्थित शहीद भगत सिंह कॉलेज ऑफ नर्सिंग में गुरुवार को नशा मुक्ति अभियान मनाया गया है।
इस अभियान के तहत एडीजे मेड़ता सिटी तसनीम खान, एसीजेएम कुचामन ज्ञानेंद्र सिंह, अशोक मिश्रा, रामकरण और अधिवक्ता रोहित छीपा, राजेन्द्र शर्मा ने विभिन्न जानकारी दी। कॉलेज के निदेशक अनिल कुमार गौड़ व कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अभिषेक कुमार जोशी ने सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मौजूद तसनीम खान एडीजे ने बताया कि मादक पदार्थों के सेवन से बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगी बर्बाद हो गई है। इस बुराई के दुस्परिणामो के बारे में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। हमें नशीले पदार्थों के व्यापार को बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें नशा मुक्त भारत बनाने की जरूरत है और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय इन लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत गंभीर है।
एडीजे ने आग्रह किया कि आम आदमी को नशा मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बनना चाहिए। क्योंकि लोगों की भागीदारी से ही समाज की बुराइयों को मिटाया जा सकता हैं। इस अवसर पर रोहित सिंह, रामनिवास, महेश कुमार, महावीर प्रसाद, अनिल कुमार, अब्दुल कादिर, इफ्तखार एहमद, संदीप कुमार, आशुतोष दाधीच, पुखराज, मदन लाल आदि मौजूद रहे।