अरुण जोशी @ नावांशहर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय निकायों में वार्ड सभा / ग्राम सभा का आयोजन कर 26 अगस्त को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
तहसीलदार सतीश राव ने बताया की निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01.10.2023 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष शिविरो का आयोजन किया जाएगा। राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय निकायों में वार्ड सभा / ग्राम सभा का आयोजन दिनांक 26 अगस्त शनिवार एवं 09 सितम्बर शनिवार को किया जाएगा।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों को साफ सुथरा एवं त्रुटि रहित बनाने हेतु विगत वर्षो में वार्ड सभा / ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन सफल रहा है। जहां इन बैठकों में मतदाता सूचियों के पठन के बाद मौके पर ही पात्र व्यक्तियों से मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर मृत/स्थानान्तरित व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा। इसके साथ ही 01.10.2023 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाला कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकता है।