Friday, November 22, 2024
Homeकुचामनसिटीचोरी की वारदात रोकने के लिए भगतसिंह यूथ ब्रिगेड ने दिया ज्ञापन

चोरी की वारदात रोकने के लिए भगतसिंह यूथ ब्रिगेड ने दिया ज्ञापन

कुचामन क्षेत्र में चोरो का आतंक जारी है चोरी कर पुलिस को दे रहे हैं खुलेआम चुनौती

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। कुचामन शहर सहित आसपास के क्षेत्र में इन दोनों चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है। लगातार चोरियों की बढ़ती वारदातों से इलाके मे लोगों में दहशत फैल चुकी है। लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं से लोग डरे सहमे हुए हैं। जिसको लेकर भगतसिंह युथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन सिटी को मांग पत्र सौप कर चोरों पर कार्रवाई की मांग की।

सोमवार को भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया, तहसील अध्यक्ष झूमरमल बिजारणिया, परबतसर तहसील अध्यक्ष बिरमाराम बांगड़वा, मदनलाल, नरेंद्र महला, सहित कार्यकर्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को एक मांग पत्र सौप कर लिखा कि कुचामन शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की वारदात को लेकर अब लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है। लगातार चोरियां लोगों में डर पैदा कर रही है। मांग पत्र में लिखा कि कुचामन शहर में आसपास के क्षेत्र के गांवो में इन दिनों चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है। जिससे लोगों में डर फैल रहा है। लगातार हो रही चोरियों से लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है। गांवो में किसानों के खेतों के लोहे के गेट और फवारा की टोटियां चुरा लेते हैं।

जसराना गांव में पहुंचे चोरों के आतंक ने तो दहशत और भी बढ़ा दी है। लोग पुलिस के साए में अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। लेकिन हर दिन हो रही चोरी की घटना से ऐसा लगता है कि चोरों का आतंक पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा है।
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों का सुराग लगाने और चोरों को पकड़ने के साथ चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की और रात को पुलिस गश्‍त बढ़ाने की मांग की इस पर पुलिस की ओर से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!