हरीश कुमावत के निधन के बाद अब वार्ड 16 के लिए हुआ उपचुनाव
विमल पारीक @ कुचामनसिटी। नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 से पार्षद रहे वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश कुमावत के निधन के बाद रिक्त हुए पार्षद पद के लिए रविवार को उपचुनाव हुआ।
सुबह 8:00 बजे मतदान शुरू हुआ और इसके बाद से ही राजकीय स्टेडियम के पास स्थित सीबीईओ कार्यालय में बनाए गए दो पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई देने लगी। उपचुनाव के मद्देनजर मौके पर पुलिस और प्रशासन की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही।
74.95 प्रतिशत हुआ मतदान
कुचामन के उपखंड अधिकारी मनोज भादू ने बताया कि वार्ड नंबर 16 के कुल 1166 मतदाताओं में से 874 ने शाम 5:00 बजे तक ईवीएम से हुए मतदान के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग किया इस प्रकार कुल 74. 95% मतदाताओं ने चुनाव में वोट किया ।
आज होगी मतगणना
वार्ड नंबर 16 के लिए हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस के महेश रांकावत, भाजपा से विक्रम राजोरिया और निर्दलीय प्रत्याशी भीवाराम को मिलाकर कुल 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है । जिनके भाग्य का फैसला आज सुबह 9:00 बजे उपखंड कार्यालय कुचामन में होने वाली मतगणना में होगा। मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दलों के समर्थकों ने अपने-अपने उम्मीदवार की जीत के दावे किए।