अहिंसा सर्किल बुडसु रोड और डीडवाना रोड का मामला
विमल पारीक @ कुचामनसिटी। अहिंसा सर्किल से बुडसु रोड पर बनाई गई सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है और निर्माण विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार को भुगतान करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आखिर किसने इस सड़क की गुणवत्ता को सही माना है, उसकी भी जांच होनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि अहिंसा सर्किल से बुडसु रोड़ और शिव मंदिर से डीडवाना रोड़ पर बनाई गई सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है। जगह जगह कंक्रीट निकलने के साथ ही गहरे गड्ढे हो गए। कई जगहों पर पानी का भराव हो गया है।
इधर निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजमेर विकास दीक्षित ने अधीशासी अभियंता कुचामन को निर्देश दिए है कि सड़क की गुणवत्ता सही है तो ठेकेदार को भुगतान किया जाए। इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या होगा। यदि सड़क की गुणवत्ता सही है तो उसे बनवाने वाले अभिंयता की लापरवाही रही है, तो फिर अभिंयता को निलंबित किया जाना चाहिए। जिसने गलत तरीके से सड़क बनवाई है। यदि ठेकेदार को भुगतान किया गया इस मामले में ठोस कार्रवाई करने के लिए पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके जिम्मेदार निर्माण विभाग के अधिकारी होंगे।
जितने आरोप लगाए उनके तथ्य भी है- इस दौरान मेड़तिया ने कहा की मैंने आयुक्त और सभापति समेत परिषद के लिए जो भी आरोप लागये हैं उनके तथ्य भी मेरे पास है। कांग्रेस के नगरध्यक्ष और उपसभापति जो प्रेस नोट जारी करते हैं उससे यह लगता है कि वह भी भ्रष्ट है और पूरी तरह कमीशनबाजी में लिप्त है। तभी तो वह मुझ पर कमीशन लेने के विरोध करने का आरोप लगा रहे हैं। मैंने जमीनें दान की है और समाजसेवा करता हूँ। मैं इनकी तरह सरकारी पैसों के भरोसे नहीं जी रहा हु। मैंने हमेशा गरीब और जरूरतमंदों की मदद की है। इनकी तरह भ्रष्टाचार की राजनीति मुझे नही करनी है। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है बस उसका निर्वहन कर रहा हु।